new income tax e-filing portal: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज इन्फोसिस (Infosys) और उसके चेयरमैन नंदन निलेकणि से इनकम टैक्स की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट (New Income Tax e-filing Portal) में आ रहे टेक्निकल प्रॉब्लम को दूर करने को कहा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ट्विटर पर भारी संख्या में यूजर्स की शिकायतों के बाद वित्त मंत्री ने यह कदम उठाया है. इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की इनकमट टैक्स फाइलिंग सिस्टम तैयार करने को कहा गया था. इसका मकसद रिटर्न की प्रोसेसिंग प्रक्रिया में लगने वाले 63 दिन के समय को कम कर एक दिन करने और ‘रिफंड’ प्रकिया को तेज करना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया पोर्टल सोमवार शाम से चालू हो गया

वित्त मंत्री ने आज सुबह ट्विटर के जरिये नए पोर्टल- www.incometax.gov.in शुरू होने की अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि यह कम्प्लायंसेस एक्सपीरियंस को करदाताओं के लिए और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. पोर्टल सोमवार रात 8.45 बजे से ऑपरेशन में आ गया, लेकिन कुछ ही समय बाद उनके ट्विटर टाइमलाइन पर यूजर्स की कई शिकायतें आ गईं.

सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा

बाद में सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने अपने टाइमलाइन पर तकनीकी खामियों के बारे में शिकायतें देखी हैं. उम्मीद है कि इन्फोसिस और नंदन निलेकणि प्रदान की जा रही सेवा की गुणवत्ता में हमारे करदाताओं को निराश नहीं करेंगे. उन्होंने एक यूजर के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा कि करदाताओं के लिए अनुपालन में सुविधा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. यूजर्स ने अपने ट्वीट में नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर ‘लॉग इन’ में दिक्कत होने की शिकायत की थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप