Coronavirus से लड़ने के लिए देशभर से लोग PM cares fund में दान दे रहे हैं. लेकिन इस दौरान कुछ साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं, जो फेक UPI ID के जरिए लोगों को लूट रहे हैं. जी हां, साइबर सुरक्षा से संबंधित निगरानी संस्था CERT-IN ने लोगों को पीएम-केयर्स कोष (PM Cares fund) से मिलते-जुलते फर्जी UPI ID से आगाह किया है_

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संस्‍था ने अपील की है कि दान करने से पहले वे ID की सत्यता जांच लें. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए पीएम-केयर्स कोष बनाया है, जिसमें आम आदमी से लेकर बड़े कॉरपोरेट तक, सभी योगदान कर सकते हैं. 

लेकिन सरकार को जानकारी मिली है कि धोखेबाजों ने लोगों को घोखा देने के लिए PNB, HDFC Bank, SBI, ICICI Bank और Yes Bank सहित कई भारतीय बैंकों के UPI हैंडल पर आईडी बनाए गए हैं. 

निगरानी संस्था ने कहा कि सीईआरटी-इन को फर्जी यूपीआई आईडी के बारे में कई खबरें मिली हैं, जो आपातकालीन दशाओं में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (PM Cares fund) की यूपीआई आईडी से मिलती हैं.

Zee Business Live TV

सीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स कोष में योगदान के लिए असली यूपीआई आईडी pmcares@sbi है और पंजीकृत खाते का नाम PM CARES है. इसके अलावा कोई भी आईडी फर्जी है. 

सीईआरटी-इन ने कहा कि पीएम-केयर्स में कोई भी योगदान करने से पहले यूपीआई आईडी और पंजीकृत नाम की पुष्ट कर लें.