Fake Insurance Alert: अगर आप अपने वाहन का इंश्योरेंस पॉलिसी निकाल रहे हैं तो पॉलिसी लेने से पहले ये खबर पढ़ लें. मुंबई में 2-3 व्हीलर वाहनों के इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां धोखाधड़ी करने वालों ने लोगों के साथ टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी (2 Wheeler Insurance Policy) के नाम  3 और 4 व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी इश्यू कराई है. मामले की शिकायत मिलते ही मुंबई पुलिस ने इसकी जांच की और 3 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अबतक की जांच में इन लोगों की बांटी गई पॉलिसी की वैल्यू डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है. 

इस चूक से पकड़ा गया मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो फोर व्हीलर , थ्री व्हीलर वाहनों की इंश्योरेंस पॉलिसी टू व्हीलर वाहनों के नाम पर निकालते थे. आरोपी इतने शातिर थे कि वह ग्राहक का इंश्योरेंस पॉलिसी वही निकालते थे जिसका इंश्योरेंस थर्ड पार्टी होता था.

होता यूं था कि थर्ड पार्टी इंशोरेंस में  इंश्योरेंस कंपनी भी गाड़ियों की जांच नहीं करती. इसका फायदा इन आरोपियों ने काफी अच्छी तरह से उठाया. लेकिन टाटा एआईजी (Tata AIG) नाम की इंश्योरेंस कंपनी ने जब इन पॉलिसी को जांचा तो पता चला कि यह पॉलिसी फर्जी तरीके से बनाई गई है.

सभी पॉलिसी में डाला गया एक मोबाइल नंबर

सभी पॉलिसी में एक ही मोबाइल नंबर डाला गया था और इंश्योरेंस फोर व्हीलर और थ्री व्हीलर का निकाला गया था लेकिन गाड़ी की डीटेल टू व्हीलर की डाली गई थी. इसके बाद कंपनी को शक हुआ और उसने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने बताया कि यह हर पॉलिसी में एक ही मोबाइल नंबर इसलिए डालते थे ताकि भविष्य में कंपनी की तरफ से कभी कोई फोन आए तो उसको मैनेज किया जा सके. 

पुलिस को मिली 1.5 करोड़ की पॉलिसी

इस मामले की जानकारी टाटा एआईजी ने मुंबई पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने ईमेल आईडी और फोन नंबर के आधार पर तीन आरोपियों को पकड़ा. पुलिस को फिलहाल अभी तक जांच में डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा की पॉलिसी मिली है. पुलिस का कहना है इस मामले में अभी और लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है.