अगर आपके पास बीमा पॉलिसी (Insurance policy) को लेकर अनजान फोन कॉल आ रहे हैं और छूट के ऑफर मिल रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. इंश्‍योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने इलाज पर छूट की पेशकश के झांसे के साथ Helath insurance बेचने के नाम पर ठगी (Cyber criminals) करने वालों से लोगों को आगाह किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRDAI ने कहा कि उसे पता चला है कि कुछ अवैध संस्थाएं इलाज या टेस्‍ट के खर्च पर छूट की पेशकश के साथ हेल्‍थ पॉलिसी बेच रही हैं. रेगुलेटर ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि केवल IRDAI में रजिस्‍टर कंपनियां या उनके एजेंट ही बीमा उत्पाद बेच सकते हैं. 

IRDAI के मुताबिक जो लोग अवैध व्यक्तियों या संस्थाओं से ऐसी सेवाएं ले रहे हैं, वे अपने जोखिम पर ऐसा कर रहे हैं. IRDAI द्वारा मान्यता प्राप्त बीमा कंपनियों की सूची उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए IRDAI इससे जुड़े बीमा प्रोडक्‍ट की वैलिडिटी बढ़ा सकता है. IRDAI के चेयरमैन सुभाष सी खुंटिया ने पिछले दिनों कहा था कि Covid-19 का टीका आने तक कोरोना कवच जैसे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट की मियाद बढ़ाई जा सकती है. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज में मदद मिले.

यही नहीं IRDAI इस वायरस के लिए स्‍टैंडर्ड प्रोडक्‍ट लाने की भी सोच रहा है. ऐसी पॉलिसी पॉलिसीधारकों के लिये खरीदनी आसान होगी और उसके लिये भारी- भरकम पॉलिसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.

COVID-19 Pandemic को देखते हुए सभी जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance Companies) ने कोरोना कवच पॉलिसी को जुलाई 2020 में पेश किया था.

Zee Business Live TV