EV Motor Insurance: भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री एक बड़े बदलाव से गुजर रही है. इसमें EV या इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. EV की डिमांड में तेजी से बढ़ रही है. हर ऑटोमोबाइी कंपनी ईवी के अलग-अलग सेगमेंट के मॉडल बाजार में उतार रही है. भारत के ईवी इकोसिस्टम पर हाल ही में एक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि ईवी मार्केट अभी शुरुआती चरणों में है. इसका मार्केट 2019 और 2030 के बीच 43.13% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. EV में ज्यादा लोगों की दिलचस्पी बढ़ने के साथ, मोटर इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री भी डेवलप हो रही है और बेहतर स्‍कीम्‍स के जरिए कार मालिकों को सेफ्टी कवर उपलब्‍ध करा रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड (मोटर इंश्‍योरेंस रिन्‍यूल्‍स) अश्विनी दुबे का कहना है, ईवी में लोगों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए मोटर इंश्‍योरेंस उपलब्‍ध कराएने वाले कंपनी बेहतर कवरेज के साथ प्रोडक्‍ट ला रही हैं. इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स का भी पूरी तरह से इंश्योरेंस करने की जरूरत है क्योंकि वे सड़क पर अन्य दूसरे वाहनों की तरह उनके साथ भी रिस्‍क है. हालांकि, इन ऑटोमोबाइल्स की इस नई कैटेगरी के चलते कार मालिकों के मन में अक्सर अपने इंश्योरेंस को लेकर कई सवाल और चिंताएं होती हैं. इसलिए अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किसी भी पॉलिसी को चुनने से पहले उसे समझना और अन्य राइडर्स के बारे में जानना आवश्यक है.

अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए कवरेज समझें 

अश्विनी दुबे का कहना है, इलेक्ट्रिक वाहन इंटरनल कंबशन इंजन के बजाय एक या एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए ऑपरेटेड बैटरियों पर काम करते हैं. जबकि, ईवी हाइब्रिड हो सकते हैं या वे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो सकते हैं, उनका इंश्योरेंस रेगुलर मोटर इंश्‍योरेंस पॉलिसी की तरह ही है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी थर्ड पार्टी कवर जरूरी है. एडवांस तकनीक और हाई मेन्‍टेनेंस को ध्यान में रखते हुए, ईवी इंश्योरेंस की लागत रेगुलर पॉलिसी की तुलना में ज्यादा होती है. हालांकि, इस लागत कम करने के लिए इंश्‍योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने इलेक्ट्रिक वाहनों को और ज्यादा किफायती बनाने के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर पर 15 फीसदी की छूट भी अनिवार्य कर दी थी. 

उनका कहना है, जब भी कार सेफ्टी की बात आती है, तो आमतौर कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज लेना ही बेहतर रहता है. थर्ड पार्टी की देनदारी के अलावा आपकी कार को गंभीर खतरों और खुद के नुकसान से बचाने के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन है. इसके अलावा, अगर ईवी का एक्‍सीडेंट होता है, तो इसके स्पेयर पार्ट्स, रिपेयरिंग वगैरल की लागत ज्‍यादा हो सकती है. इसलिए मैक्सिमम सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए हमेशा अतिरिक्त सावधानी बरतने ही सही रहता है. 

EV के लिए जरूरी ऐड-ऑन चुनें

ईवी के लिए मोटर इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेते समय कुछ जरूरी ऐड-ऑन भी उसमें शामिल कर लेना चा‍हिए. इससे आपको एक्‍स्‍ट्रा प्रोटेक्‍शन मिलता है. 

जीरो डेप्रिसिएशन कवर

आपके वाहन का डेप्रिसिएशन उसी समय से शुरू हो जाता है जब आप इसे खरीदते हैं और इसे घर लाते हैं. यह आपके कार चलाने के सालों तक जारी रहता है. आपका इंश्योरेंस क्लेम के समय डेप्रिसिएशन के लिए लायबल नहीं होगा और केवल डेप्रिसिएशन लागत में कटौती के बाद क्लेम राशि का भुगतान करेगा. जीरो डेप्रिसिएशनया बम्पर-टू-बम्पर कवर जोड़ने से आपको क्लेम सेटलमेंट के समय इस खर्च को बचाने में मदद मिलेगी और इसमें डेप्रिसिएशन खर्च भी शामिल होगा. 

इनवॉइस कवर  

डेप्रिसिएशन की बात करें, तो यह एक और राइडर है जो आपको क्लेम के दौरान ज्‍यादा रकम हासिल करने में मदद करेगा. जैसाकि नाम से पता चलता है, यह कवर आपको कुल नुकसान होने की स्थिति में आपके कार की मूल कीमत या चालान मूल्य हासिल करने में मदद करता है. आम तौर पर, पॉलिसीधारक को केवल वाहन का बाजार मूल्य प्राप्त होता है, जो उसके लिए भुगतान की गई कीमत से कम होता है. यह ऐड-ऑन आपको वाहन के कुल नुकसान के जोखिम से बचाता है. 

रोडसाइड असिस्टेंस कवर 

यह राइडर उन मामलों में बहुत उपयोगी है जहां आपको सड़क के बीच में वाहन के टूटने के कारण मदद की जरूरत हो सकती है. चूंकि इलेक्ट्रिक वाहन एक बिल्कुल नए कॉन्‍सेप्‍ट पर हैं. इसलिए ऐसी स्थितियों में सड़क के किनारे का हर मैकेनिक ज्यादा मददगार नहीं हो सकता है. अपने वाहन को केवल सुनिश्चित हाथों में देना ही बेहतर विकल्प है, और यह राइडर सुनिश्चित करता है कि आपको जरूरत पड़ने पर मौके पर ही एक्‍सपर्ट सहायता मिले. 

NCB कवर 

अक्सर मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर बचत करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका कहा जाता है, एनसीबी या नो-क्लेम बोनस. ये वो इनाम है जो आपको अच्छी ड्राइविंग के लिए मिलता है. क्लेम्स के आधार पर इसका मूल्यांकन किया जाता है. अगर आप कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो आपका बोनस बरकरार रहता है और आप लगातार 5 क्लेम फ्री पॉलिसी वर्षों के लिए 40-50% तक छूट हासिल कर सकते हैं. यह एक बहुत ही फायदेमंद ऐड-ऑन है, खासकर अगर आप एक अनुभवी और सुरक्षित ड्राइवर हैं.