अगर आप पेंशन अकाउंटहोल्डर हैं, तो आपको हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता होगा. इस साल एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की डेडलाइन 30 नवंबर, 2022 है. अगर आप सरकारी पेंशन पाते हैं तो आपको इस तारीख तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर लेना होगा. लेकिन प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी रहे हैं और पेंशन पा रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए है. अगर आपके जीवन प्रमाण पत्र को जमा किए हुए एक साल नहीं हुआ है तो आपको 30 नवंबर, 2022 तक अपना सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट सेक्टर के पेंशनर्स को Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) के Employees' Pension Scheme (EPS), 1995 के तहत पेंशन मिलती है. EPFO ने एक ट्वीट कर बताया है कि "EPS'95 के पेंशनर्स को सूचना दी जाती है कि उनका जीवन प्रमाण पत्र 12 महीनों के लिए वैलिड होगा." 

EPF'95 के पेंशनर्स को इन दो कंडीशन में नवंबर, 2022 में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की जरूरत नहीं है अगर-

1. आपका पेंशन एक साल पहले शुरू हुआ हो,

2. आपने अपना आखिरी लाइफ सर्टिफिकेट दिसंबर, 2021 या उसके बाद जमा किया था.

कभी भी कराएं जमा, 1 साल तक रहेगा वैलिड 

इसके अलावा EPF'95 के पेंशनर्स को एक और सुविधा मिलती है. आप जब चाहे तब अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. बस नियम यह है कि आप जब भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करेंगे, यह सर्टिफिकेट अगले एक साल तक वैलिड रहेगा. बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसकी वैलिडिटी खत्म होते-होते अपना नया लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा दें.

लेकिन अगर आप EPF'95 के पेंशनर हैं और आपने अपना लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर, 2021 में जमा कराया था, तो आपको इसी नवंबर, 2022 में अपना नया सर्टिफिकेट जमा कराना होगा, क्योंकि इसे एक साल पूरे हो जाएंगे. ऐसा न करने की स्थिति में अगेल महीने यानी दिसंबर, 2022 से पेंशन आनी बंद हो जाएगी.