EPFO (कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन) सैलरीड कर्मचारियों को अगले महीने खुशखबरी दे सकता है. जी बिजनेस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि EPF पर मिलने वाले 8.55 फीसदी के ब्‍याज में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ो कर्मचारियों को फायदा होगा. EPFO की सालाना अंदरुनी समीक्षा में इस विषय पर चर्चा की जा रही थी. सूत्रों के अनुसार, अब लगभग यह तय हो गया है कि EPF की ब्‍याज दरों में इजाफा किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने दी EPF की ब्‍याज दरें बढ़ने की जानकारी

जनवरी के पहले हफ्ते में इस घटनाक्रम से जुड़े तीन अधिकारियों के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार में भी एक रिपोर्ट छपी थी कि इस बात की संभावना ज्‍यादा है कि EPF की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी होगी. बुरी से बुरी स्थिति में भी वर्तमान ब्‍याज दरें बरकरार रखी जाएंगी. महंगाई दर घटने की वजह से सैलरीड कर्मचारियों को EPF पर मिलने वाला वास्‍तविक ब्‍याज (रियल इंट्रेस्‍ट) बढ़ा है.

PPF और NSC के मुकाबले EPF ने 2018 में दिया बेहतर रिटर्न

अगर आप 2018 में PPF और NSC से मिलने वाले औसत रिटर्न पर निगाह डालेंगे तो यह लगभग 7.7 फीसदी रहा है. वहीं, EPF में जमा रकम पर 8.55 फीसदी ब्‍याज मिला है.

EPF के ब्‍याज में कटौती की काफी कम हैं संभावनाएं

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज के सदस्‍य प्रभाकर बानासुरे ने आश्‍वस्‍त किया था कि EPF की ब्‍याज दरों में कटौती संभावना काफी कम है. उन्‍होंने कहा कि प्रयास इस बात का होगा कि सब्‍सक्राइबर्स को मिलने वाला रिटर्न बढ़ाया जाए.