अगर आप उम्र के 40वें साल को पार कर चुके हैं और आगे अपने रिटायरिंग एज में पेंशन पाने को गंभीरता से सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. वैसे तो पेंशन स्कीम्स कई पॉलिसी कंपनियां चलाती हैं और इनमें से एक है LIC की लोकप्रिय पॉलिसी सरल पेंशन प्लान. ये एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें आप अगर चाहें तो एक बार में ही प्रीमियम भर के जीवनभर पेंशन की रकम का लाभ ले सकते हैं. तो आपको बताते हैं कि कैसे इस पेंशन प्लान को लाभ आप उठा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC के इस पेंशन प्लान में आप आसानी से एक बार में अपना प्रीमियम पे कर के उमर के 60 साल बाद पेंशन की रकम का आनंद ले सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है. साथ ही ये दो तरह के विकल्पों के साथ मिलता है. इस पॉलिसी को अगर सिंगल व्यक्ति निकाल सकता है और दूसरा इसे जॉइन्ट तौर पर भी निकाला जा सकता है. मसलन पति या पत्नी दोनों मिलकर इसे निकाल सकते हैं. ज्वाइंट खाते की पॉलिसी में दोनों की मृत्यु होने तक पेंशन की रकम मिलती रही है. इसके बाद नॉमिनी को भी इसका लाभ मिलता है.

सिंगल लाइफवाली पॉलिसी

अगर पॉलिसी सिंगल पर्सन के लिए निकालनी हो तो इसके लिए सरल पेंशन प्लान में लाइफ एन्युटी विद 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) का ऑपशन मिलता है. यह पेंशन ऑपशन केवल एक जिंदगी के लिए है. इस पेंशन को सब्सक्राइब करनेवाला पेंशनधारी जब तक जीवित रहेगा तब तक उसे इस पेंशन का लाभ मिलता रहेगा. केवल यही नहीं पॉलिसी धारक जिसे अपना नॉमिनी घोषित करेगा उसके बाद उस नॉमिनी को बेस प्रीमियम भी मिल जाएगा.

जॉइंट लाइफ के लिए ऑपशन

सरल पेंशन योजना का दूसरा ऑपशन भी शानदार है.  वह है जॉइंट लाइफ पेंशन प्लान. इस ऑपशन में पेंशनधारी अपने लाइफ पार्टर को जोड़ सकता है. इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ मिलता है. खास बात है कि इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती रहती है. सिंगल लाइफ पॉलिसी की तरह जॉइंट लाइफ पॉलिसी में दोनों पॉलिसीधारियों की मौत हो जाने पर पॉलिसी नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

पॉलिसी एक, खूबियां अनेक

  • इस पॉलिसी को उम्र के 40 से 80 साल के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. ये इसी आयुवर्ग के लोगों के लिए तैयार की गई पॉलिसी है.
  • जब आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा.
  • पॉलिसी लेते समय ध्यान इस बात का भी रखना होता है कि आप पेंशन की रकम को साल में कितने किस्तों में पाना चाहते हैं. इसमें चार विकल्प मिलते हैं. पहला हर महीने पेंशन, दूसरा तिमाही यानी तीन महीने में पेंशन की रकम, तीसरा है छमाही यानी 6 महीने में पेंशन और चौथा है सीधे साल भर में एक साथ पेंशन की रकम पाने का. एक बार विकल्प चुन लिए जाने के बाद पेंशन उसी के मुताबिक किश्तों में रिलीज़ की जाती है.
  • इस पेंशन को सब्सक्राइब दोनों तरीके से किया जा सका है. इसे ऑनलाइन और ऑफ लाइन मोड दोनों तरह से पाया जा सकता है.
  • इस योजना निवेश के तौर पर न्यूनतम 12000 रुपये साल का लगाना होगा. वहीं अगर आप इससे ज्यादा चुकाने में सक्षम है तो भी इसका लाभ ले सकते हैं क्योंकि इस पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
  • किसी आकस्मिक स्थितियों में फंस जाने पर पॉलिसी धारक को लिस्टेड बीमारियों में इलाज के लिए भी एक तय रकम मिलती है. पॉलिसी सरेंडर किए जाने पर बेस प्राइस का 95% हिस्सा रिटर्न मिल सकता है.
  • यही नहीं इस प्लान में बीमाधारक बीमा शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद कर्ज के लिए भी आवेदन कर सकता है.