PPF account: आपने सार्वजनिक भविष्य निधि यानि पीपीएफ (PPF) अकाउंट खोल तो लिया लेकिन इसमें हर महीने पैसे जमा करने को लेकर थोड़े लापरवाह हैं तो आपको इसका नुकसान होगा. इसके पीछे खास वजह है. बेहतर होगा कि पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) में हर महीने एक तय तारीख में पैसे जमा करने की व्यवस्था तय करें. आप इसमें कई तरीके से पैसा जमा कर सकते हैं. अगर आप हर महीने खुद बैंक, पोस्ट ऑफिस (Post Office) या उस वित्तीय कंपनी में जाकर पैसा जमा नहीं कर सकते हैं तो ऑनलाइन ऑप्शन का सहारा ले सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और आने-जाने की परेशानी भी नहीं होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख तक पैसा जरूर जमा करा दें Must deposit money by this date

जानकारों का कहना है कि पीपीएफ अकाउंट में हर महीने 5 तारीख से पहले पैसा जमा कराने से ज्यादा लाभ मिलेगा. उनका कहना है कि दरअसल पीपीएफ (Public provident fund) जमा पर ब्याज की गणना हर महीने होती है. यह ब्याज पांच तारीख से लेकर महीने की अंतिम तारीख के बीच जमा राशि पर तय होता है. ऐसे में अगर आप 5 तारीख से पहले पैसा जमा कर देते हैं तो आपको अधिक ब्याज प्राप्त होगा. 

ECS से पैसा जमा Deposit from ECS   

इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सिस्टम यानी (ECS) के रूप में यह ऑनलाइन पैसे जमा करने का ऑप्शन है. इसमें एक बैंक से दूसरे खाते में एक तय रकम को हर महीने यानी नियमित रूप से ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके लिए आपको बैंक में ईसीएस के लिए अप्लाई करना होता है. एक बार ईसीएस एक्टिव होने के बाद पीपीएफ अकाउंट में आपके बैंक खाते से तय समय में पैसा खुद ही ट्रांसफर होता रहेगा.

NEFT से कर सकते हैं जमा Can be deposited from NEFT

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर यानी NEFT ऑनलाइन पैसे जमा करने का एक ऑनलाइन ऑप्शन है. इसका उपयोग नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है. इस माध्यम से पीपीएफ में पैसा जमा करने के लिए आपके पास अपना पीपीएफ अकाउंट नंबर और उस बैंक ब्रांच का IFSC कोड होना जरूरी होता है, जिसमें आपका पीपीएफ खाता है. एनईएफटी से आप कुछ समय में ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन बेहद आसान Standing instruction very easy

यह सुविधा सबसे आसान है अगर आपका बैंक अकाउंट और पीपीएफ अकाउंट दोनों एक ही बैंक में है. इसमें बड़ी आसानी से अपने सेविंग अकाउंट से पीपीएफ अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें आप हर महीने या प्रतिदिन पैसा जमा कर सकते हैं. यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक ही जमा करा सकते हैं. यह बेहद सुविधाजनक विकल्प है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: