भारत में कई तरह के क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं. इस सभी के अलग-अलग लाभ भी हैं. क्रेडिट कार्ड का चयान हमेशा अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले या लेने के बाद भी अक्सर हम सभी के मन में कई तरह के सवाल आते हैं. एक क्रेडिट कार्ड यूजर को इन सभी के जवाब पता होना जरूरी है.

1. क्या क्रेडिट कार्ड में एनुअल और ज्वाइनिंग फीस देना होगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी कार्डों पर वार्षिक फीस नहीं ली जाती है. खासकर अगर ये आपका पहला क्रेडिट कार्ड है तो आपसे कोई फीस नहीं ली जाती. लेकिन वार्षिक फीस पर मिलने वाले कार्ड, सामान्य क्रेडिट कार्ड से बेहतर होते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

2. क्या क्रेडिट कार्ड के उपयोग से, एटीएम द्वारा कैश निकाल सकते हैं?

आप atm द्वारा कुल क्रेडिट लिमिट का एक हिस्सा निकाल तो सकते हैं लेकिन ऐसा करने से आपको हमेशा बचना चाहिए. ऐसे विड्रॉल पर भारी शुल्क और ब्याज लगता है.

3. क्या क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा सकती है

बैंक द्वारा  दी गई आपकी शुरुआती लिमिट कम होती है, लेकिन ये आपके रिकार्ड्स, ट्रांजेक्शन और अच्छे सिबिल स्कोर के बाद समय-समय पर बढ़ा दी जाती है.

4. क्या क्रेडिट कार्ड द्वारा किया गया खर्च किश्तों में दिया जा सकता है

आप अपने क्रेडिट कार्ड के साथ उपलब्ध emi के ऑप्शन को जानकार, किसी बड़ी खरीद दारी को किश्तों में बदल सकते हैं. लेकिन इसके लिए सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. इसलिए ऐसा करने से पहले आपको दरों के बारे में पता करना बेहद जरूरी है.

5. क्या भारत में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं

भारत में बैंकों ने कई सारे ब्रांड के साथ एग्रीमेंट कर को-ब्रांडेड कार्ड शुरू किए हैं. जिनमें से कुछ हैं, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, एक्सिस बैंक विस्तारा और आईसीआईसीआई का अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड.

6. नए क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट रिपोर्ट ना दिखने पर क्या करें

अगर आपने नया क्रेडिट कार्ड लिया है, या नया लोन लिया है तो कई बार जानकारी अपडेट होने में 3 माह तक का समय लग जाता है. उसके बाद भी रिपोर्ट ना मिलने पर आप बैंक में संपर्क कर सकते हैं.

7. क्रेडिट कार्ड खो जाने पर मिलने वाला लायबिलिटी कवर क्या है

अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है, और आपने तुरंत बैंक को सूचना भी दी है, लेकिन बैंक द्वारा किसी तरह की कार्रवाई करने से पहले अगर उस कार्ड का उपयोग कर लिया जाता है तो इसके लिए कार्ड धारक जिम्मेदार नहीं होगा.