Covid-19 Insurance Policy: देश में कोरोना लॉकडाउन के  बाद इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने आम लोगों को राहत देने के लिए स्पेशल कोरोना पॉलिसी कोरोना कवच (Corona Kawach) लॉन्च करने का आदेश दिया था लेकिन इन पॉलिसी का रिन्युअल 31 मार्च 2021 तक ही था. अब खबर है कि IRDAI अगले 9 से 12 महीने तक कोरोना स्पेशल पॉलिसी को रिन्युअल और खरीदने का आदेश दे सकता है. काफी कम प्रीमियम में हॉस्पिटल के खर्च को कवर करने वाली कोरोना कवच पॉलिसी (Corona Special Policy) को काफी जोरदार रिस्पॉन्स मिला है अभी तक इंश्योरेंस कंपनियों ने 720 करोड़ रुपए से ज्यादा का क्लेम सेटल किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना कवच पर अभी तक 720 करोड़ का क्लेम  (720 crore claim on corona armor so far)

खबर के मुताबिक, जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने कोरोना कवच पर अभी तक 720 करोड़ का क्लेम दिया है. बता दें, लॉन्च के वक्त  31 मार्च 2021 तक ही कोविड पॉलिसी का रिन्युअल रखा गया था. चूकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ  है तो इसको देखते हुए इसकी मियाद आगे बढ़नी तय है. इस खास स्पेशल कोरोना पॉलिसी के तहत काफी कम प्रीमियम में लाखों लोगों ने कोरोना पॉलिसी का कवरेज लिया है. 

क्या हैं कोरोना कवच प्रोडक्ट (What are corona Kawach products)

यह एक इंडेमिनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है जो होस्पिटल का खर्च कवर करता है. इसमें बेसिक कवर में बीमा राशि 50 हजार से 5 लाख रुपए तक है. इसके तहत कवर साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े नौ महीने के लिए है. खबर के मुताबिक, नई पॉलिसी पर वेटिंग पीरियड 15 दिन का लागू है. इसके तहत 18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है.

14 दिन होम क्‍वारंटीन होना भी कवर का हिस्सा (14 day home quarantine is also part of the cover)

इन स्पेशल पॉलिसी के तहत यहां तक कि आपको 14 दिन होम क्‍वारंटीन होने के दौरान किए जाने वाले इलाज का खर्च भी कवर मिलता है. प्रोडक्ट्स को देखें तो करीब सभी कंपनियों का एक जैसा प्रोडक्ट है. कुल मिलाकर इसमें कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित होने पर ट्रीटमेंट से जुड़े सभी खर्चें शामिल किए गए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.