Insurance Premium News: एक साल बाद भी कोविड (Covid-19) के ट्रीटमेंट लागत में कमी नहीं आई और नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के 17 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मरीज का औसत खर्च 1.51 लाख रुपए आया है. अभी तक इंश्योरेंस कंपनियों के पास 13 हजार 600 करोड़ रुपए से ज्यादा के क्लेम के दावे आए हैं, जिसमें इंश्योरेंस कंपनियों ने 7000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है, कुल इंश्योरेंस क्लेम के सबसे ज्यादा यानी 30 परसेंट मामले सिर्फ महाराष्ट्र से आए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉस्पिटल्स की ओवर चार्जिंग में कमी नहीं (no reduction in over charging of hospitals)

एक जनरल इंश्योरेंस (General insurance) कंपनी के CEO ने नाम उजागर नहीं होने की शर्त पर बताया कि अभी भी हॉस्पिटल्स की ओवर चार्जिंग में कमी नहीं आई है और क्लेम में बढ़ोतरी से आगे कंपनियों के लिए प्रीमियम बढ़ोतरी करना मजबूरी होगी. 17 फरवरी तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के पास 9 लाख से ज्यादा पॉलिसीहोल्डर्स के 13 हजार 600 करोड़ रुपए के क्लेम के दावे आए हैं और कंपनियों ने 83% क्लेम सेटलमेंट किया है.

17 फरवरी तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के कोविड क्लेम से जुड़े आंकड़े  (Covid-19 Claims of Non-Life Insurance Companies)

कुल प्राप्त क्लेम -               9 लाख  

दावा की गई क्लेम राशि - 13 हजार 600 करोड़

अभी कुल निपटाए गए दावे -   7. 5 लाख

अभी तक निपटाए गए दावों की राशि - 7 हजार करोड़

औसत क्लेम दावे की राशि - 1. 51 लाख

औसत क्लेम भुगतान की राशि - 94 हजार रुपए

अभी तक कुल क्लेम सेटल -    83%

 

खबर के मुताबिक, कोविड ट्रीटमेंट के खर्च में कमी नहीं आई है और हॉस्पिटल्स भी मनमाने तौर पर ओविरचार्जिंग कर रहे हैं. ऐसे में मरीज के सामने महंगे प्रीमियम भरने की मजबूरी आ सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.