कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच लॉकडाउन में अगर आपके घर Grofers, Bigbasket जैसी कंपनियों से ऑनलाइन डिलिवरी का सामान नहीं पहुंच रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. नोएडा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 39 कंपनियों को होम डिलिवरी की छूट दे दी है. इसके साथ ही DM ऑफिस में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DA नोएडा सेक्टर 27 स्थित कैंप कार्यालय में एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. यहां 24 घंटे मदद के लिए 0120-2544700 और 9870395052 या फिर 8800199955 पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा आपात स्थिति में 102, 108 और 112 को हर वक्त अलर्ट पर रहने को कहा है.

जिन कंपनियों को लॉकडाउन में छूट दी गई है उनमें रिटेल, हेल्थ, डेयरी, कोरियर, फ्लिपकार्ट (FLipkart), बिग बाजार (Big Bazar), ग्रोफर्स (Grofers), बिग बास्‍केट (Big Basket), जोमेटो (Zomato), Swiggy, अमेजन (Amazon), नींजा कार्ट, अर्बन क्लैप, मैक्स पैथ, लाल पैथ आदि शामिल हैं.

नोएडा के पुलिस कमिश्‍नर आलोक सिंह के मुताबिक 39 कंपनियों को सामान की डिलिवरी करने की सुविधा दी गई है. इन्हें लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी न आए. न ही रास्ते में रुकावट पैदा हो. इसके आदेश भी जिला पुलिस को दे दिए गए हैं.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसके पीछे मुख्य मकसद यही था कि किसी भी तरह से आमजन को परेशानी न हो. साथ ही लॉकडाउन कमजोर होने के हालात तभी बनते हैं जब नागरिकों को रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजें आसानी से उपलब्ध न हों. इसी के चलते मैंने 39 ई-कंपनियों को छूट दी है कि वे जरूरत का सामान मुहैया करा सकती हैं.

जानकारी के मुताबिक, ये सभी कंपनियां ऑनलाइन सामान डिलिवर करने वाली हैं. इन इ-कंपनियों के साथ-साथ पुलिस ने इन कंपनियों की तर्ज पर अन्य रिटेलरों और ऑपरेटर्स को भी होम डिलिवरी सेवा में छूट दी है.

इन कंपनियों और उनके वेंडर्स के लिए शहर में आने-जाने के लिए किसी भी तरह के विशेष पास की जरूरत नहीं है. हां, इन कंपनियों के कर्मचारियों के पास कंपनी द्वारा जारी परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा.