Coronavirus Health Insurance: कोविड-19 (Covid-19) वायरस के संक्रमण से उबरने का इलाज किसी पर भी वित्तीय बोझ डाल सकता है. यह महामारी आपके बजट को बिगाड़ सकती है. कोरोना का इलाज आपकी सेविंग्स का बड़ा हिस्सा खत्म कर सकती है. ऐसे हालात से केवल इंश्योरेंस कवर ही हमें बचा सकता है. हालांकि इस महामारी ने उन लोगों को भी बीमा का महत्व समझा दिया जो अभी तक इससे दूर ही भागते थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अब सवाल उठता है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए कोई नया इंश्योरेंस (Health Insurance) लेना उतना ही सरल और किफायती होगा जितना कि अभी तक हुआ करता है. इसका जवाब है- नहीं.

कोरोना से उबर चुके लोग अगर इंश्योरेंस लेने (Insurance policy) का प्लान कर रहे हैं तो उन्हें अन्य लोगों से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, कोविड संक्रमित होने के बाद इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर क्या आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा, इस पर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. 

इंश्योरेंस कंपनियों के मुताबिक, वर्तमान पॉलिसी होल्डर्स को दिक्कत नहीं आएगी लेकिन, नई पॉलिसी के लिए वेटिंग पीरियड की शर्तें जुड़ सकती हैं. हालांकि ये शर्तें भी मरीज की स्थिति पर निर्भर रहेंगी. अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है, तो इंश्योरेंस कंपनी उसकी हालत का मुआयना करेगी. इसके बाद पॉलिसी जारी करेगी. 

 

कोविड मरीजों के लिए इंश्योरेंस शर्त

कोविड के मरीज की स्थिति के मुताबिक ही बीमा कंपनियां (Insurance Company) नई पॉलिसी जारी करेगी. यानी कोविड से ठीक हुए मरीज के ठीक होने के 30, 60 या 90 दिन के बाद पॉलिसी कवरेज शुरु होगा. इंश्योरेंस कंपनियों के मुताबिक, होम क्वारंटाइन में ठीक होने वाले मरीजों के लिए वेटिंग पीरियड 30 से 60 दिन का होगा.  

मरीज की स्थिति के मुताबिक मिलेगा इंश्योरेंस

4-6 हफ्ते से ज्यादा की अवधि में ठीक होने वाले मरीजों की स्वास्थ्य जांच के बाद इंश्योरेंस पॉलिसी जारी होगी क्योंकि, इन मरीजों के ठीक होने के बाद  फेफड़े, हार्ट, ब्रेन, किडनी पर असर पड़ सकता है.  

वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे मरीजों के लिए पॉलिसी जारी करने का पैमाना बदलेगा और ऐसे मरीजों को नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. लेकिन मौजूदा ग्राहकों के लिए रिन्युअल प्रीमियम में बदलाव नहीं होगा.  

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें