वित्‍त मंत्री (Finance Minister) 1 फरवरी 2020 को अपना दूसरा बजट 2020 Budget 2020 पेश करेंगी. बजट से हर उद्योग कुछ न कुछ रियायत की उम्‍मीद लगाए बैठे है. सैलरी क्‍लास को कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती के बाद इनकम टैक्‍स स्‍लैब में भी कटौती की उम्‍मीद है. जी बिजनेस की खास पेशकश मनी गुरु में WISEINVEST के CEO हेमंत रूस्तगी ने भी बजट से उम्‍मीद (Budget Expectations 2020) जताई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1) संभावित ऐलान- ELSS की तर्ज पर DLSS

DLSS यानि डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम

DLSS स्कीम शुरू करने का प्रस्ताव: AMFI

कंपनी के बॉन्ड, डिबेंचर में 80% तक निवेश

टैक्स सेविंग FD की तरह 5 साल का लॉक-इन

निवेशकों का फायदा?

छोटे निवेशक बॉन्ड मार्केट में कर सकेंगे एंट्री: AMFI

80C के अलावा अतिरिक्त टैक्स छूट का प्रावधान हो

80C के तहत निवेश का एक और विकल्प मिलेगा

1.5 लाख रुपए तक DLSS में निवेश पर टैक्स छूट

बॉन्ड मार्केट में कम खर्चे में आ सकेंगे निवेशक

बॉन्ड मार्केट में कम खर्च और है कम जोखिम

टैक्स सेविंग FD के समान हो जाएगी डेट स्कीम

बजट में अगर ये मांग होती है पूरी

ऐसे में भारतीय बॉन्ड मार्केट को मिलेगी ताकत

2) संभावित ऐलान- LTCG में राहत

3 साल से ज्यादा की अवधि पर कोई LTCG नहीं

अभी एक साल के बाद शेयर बेचने के मनाफे पर 10% LTCG

होल्डिंग पीरियड 1 साल से बढ़ाकर 2 साल हो सकता है

निवेशकों का फायदा- 

3 साल तक शेयर खरीदकर बेचने के मुनाफे पर LTCG नहीं लगेगा

LTCG के लिए निवेश में कम से कम 2 साल तक बने रहना होगा

होल्डिंग पीरियड 1 साल से 2 साल करना लॉन्ग टर्म निवेशकों इनसेंटिव

बाजार को खुश करने के लिए ऐलान संभव

निवेशकों का सेंटिमेंट सुधारने का काम करेगा

निवेशकों के इक्विटी पोर्टफोलियो को बूस्ट देगा

दुनिया के कई देशों में LTCG टैक्स नहीं लगता है

3) संभावित ऐलान- DDT से राहत

DDT- डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स

इक्विटी पर DDT को खत्म किया जा सकता है

अभी इक्विटी पर 10% DDT+सरचार्ज+सेस

निवेशकों को क्या फायदा?

सरकार को फायदा होगा और शेयरधारकों को अधिक डिविडेंड मिलेगा

DDT हटा तो कंपनियां पूरी राशि को डिविडेंड के तौर पर दे सकेंगी

अभी डिविडेंड पर टैक्स चुकाने की जिम्मेदारी कंपनी पर

डिविडेंड पर 20.55% DDT लगता है

सरचार्ज और एजुकेशन सेस भी इसमें शामिल

शेयरधारकों को पहले की तुलना में अधिक डिविडेंड मिलेगा

4) MF यूनिट ट्रांसफर पर मिले टैक्स छूट

एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम में यूनिट स्विचिंग को ना माना जाए 'ट्रांसफर'

प्रक्रिया ट्रांसफर नहीं तो कैपिटल गेन टैक्स न लगे

एक ही स्कीम के ग्रोथ प्लान से डिविडेंड ऑप्शन में कर रहे हैं स्विच

रेगुलर प्लान से आप जा रहे हैं डायरेक्ट प्लान में  

मौजूदा समय में स्विचिंग के समय लगता है टैक्स

MF यूनिट ट्रांसफर पर टैक्स छूट

निवेशकों को मिलेगा क्या फायदा?

निवेशकों के लिए निवेश मैनेज करना होगा आसान

ULIP की तरह यूनिट ट्रांसफर होगा टैक्स फ्री

लंबी अवधि के निवेश को मिल सकता है बढ़ावा

निवेशक बिना कैपिटल गेन्स टैक्स की चिंता किए कर सकता है स्विच

शैलेश कुमार-

1) संभावित ऐलान- LTCG में राहत

3 साल से ज्यादा की अवधि पर कोई LTCG नहीं

अभी एक साल के बाद शेयर बेचने के मनाफे पर 10% LTCG

बाजार को खुश करने के लिए ऐलान संभव

फायदा- निवेश का सेंटिमेंट सुधरेगा

बाजार में तेजी का माहौल बनेगा

सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सकती है

2) संभावित ऐलान- DDT होगा खत्म!

DDT- डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स

DDT के बदले डिविडेंड विदहोल्डिंग टैक्स संभव

कंपनियां डिविडेंड के हिस्से में से 20% रकम TDS की तरह काटेंगी

TDS कटने के बाद रकम शेयरहोल्डर को आगे ट्रांसफर करेंगी

फायदा-

DDT हटने से दोहरी टैक्स मार से मिलेगा छुटकारा

कंपनी पहले अपने मुनाफे पर टैक्स भरती है

जब डिविडेंड देती है तो डिविडेंड की रकम पर टैक्स भरना पड़ता है

10 लाख रुपए से ज्यादा डिविडेंड होने पर भी टैक्स देनदारी

शेयरहोल्डर पर 10% टैक्स भरने की जिम्मेदारी

3) बजट उम्मीदें- शैलेश कुमार

LLP और पार्टनरशिप फर्म के टैक्स रेट में कटौती हो

टैक्स रेट कंपनी स्ट्रक्चर के समान हो

रियल एस्टेट, टेलिकॉम सेक्टर को टैक्स इंसेन्टिव मिले