बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर (Indian actress) नंदिता दास (Nandita Das) ने इन्वेस्टमेंट को लेकर ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से सलाह मांगी है. नंदिता ने पूछा है कि वह अपने पैसे को कैसे निवेश करें. क्योंकि जब भी पैसे को निवेश की किसी से बात करें तो सबकी अलग-अलग राय होती है. बैंक कुछ कहते हैं, मार्केट एक्सपर्ट कुछ कहते हैं, इसलिए मैं निवेश को लेकर हमेशा कन्फ्यूज रहती हूं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नंदिता सवाल करती हैं कि उनकी तरह एक आम आदमी को इन्वेस्टमेंट (Investment) को लेकर कहां जाना चाहिए और किसी सलाह माननी चाहिए.

अनिल सिंघवी भी मानते हैं कि यह सही है कि जैसे एक ही बीमारी पर दो डॉक्टरों की अलग-अलग राय होती है, ठीक उसी तरह मार्केट एक्सपर्ट भी इन्वेस्टमेंट को लेकर अलग-अलग सलाह देते हैं.

चुनें फाइनेंशियल एडवाइजर

अनिल सिंघवी नंदिता को सलाह देते हैं कि जिस तरह फैमली डॉक्टर होते हैं, उसी तरह परिवार का एक अच्छा फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) होना चाहिए. फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) बिल्कुल फैमली डॉक्टर की तरह ही होता है. जैसे फैमली डॉक्टर को आपके परिवार की सेहत की हिस्ट्री के बारे में पता होता है, वैसे ही फाइनेंशियल एडवाइजर को आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री और क्षमता के बारे में पूरी जानकारी होगी. 

 

फाइनेंशियल प्लानर (Financial Planner) आपकी जरूरत और आपके पैसे के हिसाब से आपके लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार करेगा.  

कभी कुछ न छिपाएं

अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से कभी भी कुछ न छिपाएं. अपनी कमाई, जरूरत और इन्वेस्टमेंट (Investment) के बारे में पूरी-पूरी जानकारी दें, तभी वह आपका एक अच्छा पोर्टफोलियो (Investment Portfolio) तैयार कर पाएगा. 

रिस्क फैक्टर पर ध्यान दें

निवेश के लिए मार्केट एक्सपर्ट (Market Expart) की सलाह जरूर लें. सलाह लेने के साथ-साथ रिस्क फैक्टर पर भी चर्चा करें. जब रिस्क समझ में आ जाएगा तो रिस्क को कंट्रोल करने का एक ही तरीका है, और वह है लॉन्ग टर्म. लॉन्ग टर्म (Long Turm) में मुनाफा जरूर मिलता है. मंदी कुछ ही समय के लिए आती है और अंत में तेजी ही आती है. इसलिए लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करें. 

 

देखें Zee Business LIVE TV

नंदिता दास

बता दें कि नंदिता दास हिंदी फिल्मों की सफल एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. उन्होंने तमाम भाषाओं की 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है. नंदिता ने 1996 में आई फायर (Fire), अर्थ (Earth), साल 2000 में बवंडर (Bawandar) जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. नंदिता की स्कूलिंग और यूनिवर्सिटी स्तर की शिक्षा दिल्ली में हुई है.