अगर आप घर खरीदने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे है तो मौजूदा वक्त घर खरीदने के लिए सबसे सही है. ये मानना है देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC के CEO केकी मिस्त्री का.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केकी मिस्त्री का तीन वजहों से इस समय को घर खरीदारों के लिए सबसे बढ़िया मौका बता रहे हैं. वह बताते हैं कि भविष्य में ब्याज दरें मौजूदा स्तर से नीचे नहीं होगी, कई राज्य रजिस्ट्रेशन पर छूट दे रहे है और बिल्डर्स भी अच्छा डिस्काउंट दे रहे है.

केकी मिस्त्री के मुताबिक, HDFC के दशकों के इतिहास में अक्टूबर महीने में कंपनी का अब तक के दूसरा सबसे ज्यादा डिस्बर्समेंट (Disbursement) हुआ है.

केकी मिस्त्री का व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि मौजूदा स्तर से ब्याज दरें नीचे नहीं जा सकती और कई राज्य घर खरीदारों को रियायतें दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- दिवाली पर मिलने वाले गिफ्ट पर देना पड़ सकता है TAX, जानिए क्या है नियम

महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पर दिसंबर तक 5 फीसदी के मुकाबले 2 फीसदी ही स्टाम्प ड्यूटी देनी होगी. इसके अलावा लगभग सभी बिल्डर्स भी 3 से 7 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. इसलिए इन वजहों से मौजूदा वक्त घर खरीदने के लिए सबसे बढ़िया है. 

HDFC की दूसरी तिमाही के नतीजों पर केकी मिस्त्री ने कहा कि भारत में घर की मांग लंबी अवधि में बनी रहेगी क्योंकि सरकार घर खरीदारों को CLSS स्कीम और टैक्स छूट समेत कई रियायतें दे रही है. 

भारत में घर खरीदार की औसत आयु 38-40 साल है और देश की दोतिहाई जनसंख्या 35 साल से कम उम्र की है. इसलिए अगले कुछ सालों में यंग जनरेशन घर खरीदने के लिए इच्छूक जरूर होगी.