Banking: ओरिएंटल बैंक ऑफर कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हो गया है. विलय के कारण इन दोनों बैंकों के खाताधारकों के यूजर आईडी (User ID) बदल गए हैं. यानी खाताधारक पुराने यूजर आईडी से अब लेनदेन नहीं कर पाएंगे. 1 अप्रैल, 2021 से OBC और UBI के खाताधारकों का यूजर आईडी बदल जाएगा. अगर आपने यूजर आईडी नहीं बदला तो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MICR Code और IFSC Code भी बदले (MICR Code and IFSC Code also changed)

पीएनबी की तरफ से ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार ओरिएंटल बैंक ऑफर कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के पुराने ग्राहकों का User ID बदल गया है.  OBC और UBI बैंकों का पीएनबी में विलय के बाद 1 अप्रैल, 2021 से MICR Code और IFSC Code भी बदल गए हैं.

नया User ID कैसे क्रिएट करें? (How to create a new User ID?)

सबसे पहले ‘Know your user ID’ ऑप्शन पर लॉगिन करें.

eOBC ग्राहकों को अपनी 8 अंकों वाली user ID के आगे ‘O’लगाना होगा.

eUNI ग्राहकों को अपनी 8 अंकों वाली user ID के आगे ‘U’ लगाना होगा.

9 अंकों की user ID वाले ग्राहकों को बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है    

पीएनबी ने यह भी जानकारी दी है कि दोनों बैंकों के पुराने IFSC कोड बदल दिए गए हैं. 31 मार्च 2021 के बाद ये कोड काम नहीं करेंगे. पुराने कोड का इस्तेमाल करने पर फंड ट्रांसफर नहीं होगा. ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन (Online Transaction) के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का IFSC भी ऐड करना पड़ता है. 

1 अप्रैल 2020 को हुआ था विलय (The merger took place on 1 April 2020)

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) दोनों के ग्राहकों के लिए एक 1 अप्रैल 2020  एक महत्वपूर्ण दिन था. इसी दिन दोनों ही बैंकों का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुआ था. इस दिन से देश भर की सभी यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्रांचों ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांचों के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें