आने वाले महीने यानी जुलाई में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. बैंक ग्राहकों से लेकर आम आदमी के जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा. यह असर सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़ा है. देश में 1 अगस्त से आपके पैसे से जुड़े कई जरूरी चीजों में बदलाव होने जा रहा है. बैंक लोन, पीएम किसान स्कीम, बैंकों में मिनिमम बैलेंस जैसे नियमों में बदलाव होगा. नियमों में होने वाले बदलाव को आपके लिए जानना जरूरी है. नियमों में बदलाव के साथ ही कार और बाइक खरीदना भी थोड़ा सस्ता हो सकता है. बदले हुए नियमों को नहीं जानने से आपको काफी नुकसान हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कार और बाइक खरीदना होगा थोड़ा सस्ता

मोटर व्हीकल इंश्योरेंस में बदलाव होने से 1 अगस्त से नई कार या बाइक खरीदना थोड़ा सस्ता हो सकता है. भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) के मुताबिक, लॉन्ग टर्म पैकेज पॉलिसी के कारण नया वाहन खरीदना लोगों के लिए मंहगा साबित होता है. 1 अगस्त के बाद आपको ऑटो इंश्योरेंस के ऊपर कम पैसे खर्च करने होंगे. इरडा 'मोटर थर्ड पार्टी' और 'ओन डैमेज इंश्योरेंस' से जुड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है. IRDAI के निर्देशों के मुताबिक, 1 अगस्त से नई कार खरीदने वालों को 3 और 5 साल के लिए बीमा लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा.

2. मिनिमम बैलेंस और लेनदेन के नियम में बदलाव

कैश इनफ्लो और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई बैंकों ने 1 अगस्त से न्यूनतम बैलेंस पर चार्ज लगाने का ऐलान किया है. बैंकों में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद शुल्क भी वसूला जाएगा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और RBL Bank में यह चार्ज वसूला जाएगा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट वालों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस 2,000 रुपए रखने होंगे, जो पहले 1,500 रुपए था. कम बैलेंस होने पर बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपए, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपए हर महीने शुल्क लेगा.

3. RBI ने सेविंग खाते के नियम बदले

RBI ने हाल में सेविंग खाते पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी. अब सेविंग खाते एक लाख रुपए तक जमा पर 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 1-10 लाख रुपए तक के जमा पर 6 फीसदी और 10 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. डेबिट कार्ड के खो जाने या फिर डैमेज हो जाने पर 200 रुपए का चार्ज देना होगा. वहीं, अब टाइटेनियम डेबिट कार्ड के लिए सालाना 250 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, ग्राहक अब एक महीने एटीएम से 5 बार फ्री में कैश निकाल सकते है.

4. ई-कॉमर्स कंपनियों बदलेगा नियम

ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce companies) से लिए 1 अगस्त से प्रोडक्ट का ओरिजन बताना जरूरी होगा. प्रोडक्ट कहां बना, किसने बनाया है. हालांकि, ज्यादातर कंपनियों ने पहले ही यह जानकारी देना शुरू कर दिया है. इनमें फ्लिपकार्ट, मिंट्रा और स्नैपडील जैसी कंपनियां शामिल हैं. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 अगस्त तक अपने न्यू प्रॉडक्ट लिस्टिंग के कंट्री ऑफ ओरिजन (country of origin) अपडेट करने के लिए कहा है. मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए यह किया जा रहा है. यह आत्मनिर्भर भारत की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

5. PM-Kisan की छठी किस्त

किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत छवीं किस्त डाली जाएगी. 1 अगस्त से मोदी सरकार किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए की छठी किस्त जमा करेगी. सरकार ने योजना की शुरुआत से लेकर अब तक देश के 9.85 करोड़ किसानों को नकद लाभ पहुंचाया है. बता दें कि योजना की पांचवीं किस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई थी. 

6. बदलेंगी LPG रसोई गैस

तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर और हवाई ईंधन की नई कीमतों की घोषणा करती हैं. पिछले कुछ महीनों से कीमतों में इजाफा हो रहा है. 1 अगस्त को भी LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.