निजी क्षेत्र का अग्रणी एक्सिस बैंक ने हाल में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. यह बैंक सात दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) परिपक्वता की सीमा प्रदान करता है. बैंक की वेबसाइट axisbank.com के मुताबिक 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक सामान्य निवेशक को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक ब्याज देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को थोड़ा अधिक रिटर्न देता है. इसी निवेश पर किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 से लेकर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान करता रहा है. लेकिन अब इसमें बैंक ने संशोधन किया है. नई ब्याज दरें 22 अप्रैल, 2019 से लागू हैं.

संशोधन के बाद विभिन्न अवधि में एफडी पर ब्याज (सामान्य व्यक्ति)

(स्रोत - एक्सिस बैंक वेबसाइट)

संशोधन के बाद विभिन्न अवधि में एफडी पर ब्याज (वरिष्ठ नागरिक)

(स्रोत - एक्सिस बैंक वेबसाइट)