Aadhaar: आजकल आईडी प्रूफ और रेसिडेंशियल प्रूफ के तौर पर आधार का बहुत ज्यादा महत्व है. ऐसें आपका आधार कार्ड का हमेशा अपडेट रहना जरूरी है. इसमें एक बेहद जरूरी चीज है आधार से आपका मोबाइल नंबर (Mobile Number) का रजिस्टर्ड होना. अगर आपने अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से अब तक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है तो आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये जरूरी काम नहीं करा सकेंगे They will not be able to get the work done

आधार में अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप आधार नंबर वेरिफाई नहीं करा सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल नंबर या ईमेल भी वेरिफाई नहीं हो पाएगा. आधार की संस्था UIDAI ने लोगों को वर्चुअल आईडी भी जेनरेट करने की सुविधा दे रखी है. अगर आप मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इस सुविधा का भी फायदा नहीं ले पाएंगे. साथ ही आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी भी नहीं हो पाएगा. इसके अलावा आप अपने बायोमेट्रिक्स को भी लॉक या अनलॉक नहीं करा पाएंगे.

(रॉयटर्स)

ऐसे कराएं मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड

स्टेप 1: आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएं

स्टेप 2: आधार करेक्शन फॉर्म भरें

स्टेप 3: अपने वर्तमान मोबाइल नंबर भर जिसे आधार में अपडेट किया जाना है

स्टेप 4: फॉर्म जमा करें और प्रूफ के लिए अपना बायोमेट्रिक्स दें

स्टेप 5: आधार कर्मचारी आपको इस पर एक्नोलेजमेंट स्लिप देंगे

स्टेप 6: स्लिप में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है

स्टेप 7: यूआरएन का यूज आधार अपडेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है

स्टेप 8: आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको दूसरा आधार कार्ड पाने की जरूरत नहीं है

स्टेप 9: एक बार जब आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड हो जाता है, तो आपको कई सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आधार OTP मिलना शुरू हो जाएगा.

स्टेप 10: आप यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी आधार अपडेट स्थिति की जांच कर सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: