How to add Father's/husband's name in Aadhaar: आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्‍यूमेंट बन गया है. सरकारी स्‍कीम्‍स का लाभ उठाने की बात हो या फाइनेंशियल सर्विसेज की, सभी जगह आधार की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड हर भारतीय की एक यूनिक आइडेंटिटी है. इसमें व्‍यक्ति के नाम, जन्‍मतिथि, जेंडर, एड्रेस की डिटेल रहती है. आधार बनवाते समय हर व्‍यक्ति को अपनी बायोमीट्रिक डिटेल आंख की पुतलियों और हाथ की अंगुलियों का स्‍कैन करना पड़ता है. कई बार नाम, पता, जन्‍मतिथि या जेंडर में गलतियां हो जाती हैं, जिसे ठीक कराने की सुविधा आधार जारी करने वाली संस्‍था UIDAI देती है. इस बीच, अक्‍सर यह सवाल भी सामने आता है कि क्‍या आधार में पिता का नाम जरूरी होता है? इसे कैसे अपडेट कराया जा सकता है. UIDAI ने एक ट्वीट के जवाब में यह जानकारी दी है. 

UIDAI ने दी जानकारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ट्वीट के जवाब में UIDAI ने कहा है कि पिता या पति का नाम आधार के C/O सेक्‍शन में अपडेट कराया जा सकता है. C/O आधार में आपके एड्रेस के तहत आता है. यानी, पिता या पति का नाम अपडेट आधार कार्ड के एड्रेस में अपडेट के जरिए कराया जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें