Aadhaar KYC: आधार के जरिए बीमा ग्राहकों का KYC (Know Your Customer) आसान हो सके, इसके लिए बीमा नियामक इरडा यानी IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) ने एक टास्क फोर्स बनाया है. बीमा नियामक इरडा ने आधार नंबर का उपयोग कर बीमा कंपनियों के लिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) प्रक्रिया को आसान बनाने को लेकर कार्यबल का गठन करने का फैसला किया है. इसमें 12 सदस्य हैं और इसके अध्यक्ष इरडा के सदस्य (वित्त एवं निवेश) हैं.

धोखाधड़ी से रोकने के लिए आधार KYC को अनुमति

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक अधिसूचना में कहा कि इस समय, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नियम बीमा कंपनियों को सहमति के साथ ग्राहक की पहचान उनके आधार के जरिये करने की अनुमति देता है. अधिसूचना के अनुसार, “बीमा क्षेत्र में विशिष्ट ग्राहक पहचान के अभाव में, बीमा कंपनियों को ग्राहकों को जोड़ने के साथ संभावित धोखाधड़ी को रोकने और सेवाएं और दावे प्रदान करते समय विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.” 

कई और मसलों पर भी मांगा गया सुझाव

समिति को आधार का उपयोग करने वाले ग्राहकों को आसान तरीके से जोड़ने के साथ-साथ दावों के चरण में धोखाधड़ी प्रबंधन के लिए सुझाव देने को कहा गया है. अधिसूचना में पैनल से अनक्लेम्ड पड़े अमाउंट को कम करने के लिए लाभार्थियों/ग्राहकों को ट्रेस करने की सुविधा में सुधार लाने के लिए सुझाव देने को कहा गया है. साथ ही Ayushman Bharat की ABHA ID को लिंक करने और बीमाकर्ताओं को एनुइटी लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा देने पर भी राय मांगी गई है. पैनल को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें