Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है. इसका उपयोग कई तरह के सरकारी सब्सिडी के लाभ, बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर मोबाइल का सिमकार्ड लेने तक में किया जाता है. पिछले कुछ सालों में सरकार ने आधार को बैंक खातों, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ जोड़ने पर जोर दिया है. ऐसे में कुछ गलत सुचनाओं का भी तेजी से प्रचार हुआ है. जैसे, आधार के साथ बैंक खातों और पैन के जोड़ने से UIDAI हमारे फाइनेंशियल एक्टिविटी को ट्रैक करता है. इस पर UIDAI ने सोमवार को ट्वीट के जरिए अलर्ट किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी ट्वीट में UIDAI ने कहा कि हमारे पास आधार कार्ड होल्डर्स का नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, उंगलियों के निशान, आइरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीर होती है. UIDAI कभी भी निवासी की कोई वित्तीय जानकारी या डेटा नहीं रखती है. 

 

किसी भी एक्टिविटी को ट्रैक नहीं करता  UIDAI

UIDAI वित्तीय जानकारियों के अलावा क्या हमारी गतिविधियों को भी ट्रैक करता है? दरअसल, जब अपनी सभी प्रमुख जानकारियों को शेयर करते हैं तो इस तरह के सवाल उठने जायज भी हैं. तो इसका जवाब है UIDAI हमारी किसी भी जानकारी से हमारी किसी भी गतिविधियों को ट्रैक नहीं करता है.

शिकायतों और सवाल के लिए क्या करें?

आधार से जुड़ी किसी शिकायतों या सवाल को दर्ज करने के लिए 1947 पर कॉल किया जा सकता है, ये नंबर टोल फ्री नंबर है. अपने सवाल या शिकायत के लिए help@uidai.gov.in पर ईमेल भी किया जा सकता है. 

पहली बार रेलवे स्टेशन पर आधार सेंटर

हाल ही में देश में पहली बार रेलवे स्टेशन पर आधार सेंटर खुला. असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आधार केंद्र खोला गया है. इससे गुवाहाटी में रहने वाले लोग अब आधार कार्ड से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर भी जा सकते हैं.