Aadhaar Card Update: देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड बनवाना जरूरी है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कई सारी सरकारी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं. कई लोगों को लगता है कि एक बार आधार कार्ड बनवा लिया जाए और समय-समय पर इसमें बदलाव किया जा सकता है. लेकिन असल में ऐसा नहीं है, आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्था UIDAI की ओर से जारी नियमों के मुताबिक, आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम और पता में बदलाव किया जा सकता है लेकिन यहां बदलाव करने के ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं. UIDAI ने किसी भी आधार कार्ड होल्डर के लिए एड्रेस बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. यहां जानते हैं कि आधार कार्ड में आप कितनी बार जन्मतिथि, नाम और पता बदलवा सकते हैं. 

Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं पता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नाम, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) में बदलाव करने की सीमा को तय किया था. हालांकि इस बदलाव के लिए किसी भी आधार केंद्र में जाना जरूरी नहीं है. ये बदलाव ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें कि आधार कार्ड में आप केवल एक बार ही अपना पता अपडेट करा सकते हैं. अगर आपके एड्रेस में कोई गलती छप जाती है या गली नंबर, मकान नंबर या किसी दूसरी तरह की कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में आप आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं. 

कितनी बार बदल सकते हैं जन्मतिथि और नाम

अगर आपके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज हुई है तो आप इसे केवल एक बार ही अपडेट कर सकते हो. इसके साथ ही जन्मतिथि को तीन साल कम या ज्यादा किया जा सकेगा. इसके अलावा लिंग या जेंडर में भी सिर्फ एक बार ही बदलाव किया जा सकता है. लेकिन जेंडर बदलने के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा. इसके अलावा आधार कार्ड में नाम को भी बदला जा सकता है. आधार कार्ड में आप केवल 2 बार ही अपना नाम बदलवा सकते हैं. 

Aadhaar में इस तरह अपडेट करें जन्मतिथि    

  • स्टेप 1. https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ के साइट पर जाएं.
  • स्टेप 2. ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा.
  • स्टेप 3. नए पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉग-इन करें.
  • स्टेप 4. इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
  • स्टेप5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
  • स्टेप 6. अब आपको दो विकल्प दिखेंगे. सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वेलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट.
  • स्टेप 7. आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग, पते में से किसी भी डॉक्युमेंट को प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 8. अब जिस डिटेल को आपको अपडेट करना है, उसपर क्लिक करें. सारी डिटेल्स दर्ज करने के एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा
  • स्टेप 9. ओटीपी को वेरीफाई करें और 'सेव चेंज' पर क्लिक करें.