केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च का महीना खुशखबरी लेकर आया है. मार्च में होली आने वाली है. इससे पहले सरकार ने उन्हें तोहफा दे दिया है. कर्मचारियों को पैसों की बौछार हुई है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 50 फीसदी पहुंच गया है. 1 जनवरी 2024 से इसे अमल में लाया गया है. मतलब जनवरी से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. लेकिन, इस बीच कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज आई है. DA में बढ़ोतरी के बाद ट्रैवल अलाउंस (TA) में भी इजाफा होना तय है. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि कब इसे लागू किया जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का असर दूसरे भत्तों पर भी दिखाई देता है. 

कब होगा महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ है. मार्च 2024 में इसका भुगतान कर दिया जाएगा. जुलाई से दिसंबर 2023 के AICPI इंडेक्स नंबर्स कन्फर्म कर चुके हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. DA की दर अब 50 फीसदी है. 

ट्रैवल अलाउंस (TA) में भी आएगा उछाल

कर्मचारियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण ट्रैवल अलाउंस (Travel allowance) रहेगा. DA के बाद ट्रैवल अलाउंस (TA) में भी उछाल देखने को मिल सकता है. सैलरी पे-बैंड के साथ ट्रैवल अलाउंस मिलाकर DA की बढ़ोतरी और भी ज्यादा हो सकती है. अलग-अलग पे-बैंड के साथ ट्रैवल अलाउंस को जोड़ा जाता है. हायर TPTA सिटीज में ग्रेड 1 से 2 का ट्रैवल अलाउंस 1800 और 1900 रुपए है. ग्रेड 3 से 8 में 3600 रुपए + DA मिलता है. वहीं, दूसरी जगहों के लिए ये दर 1800 रुपए + DA है. 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 3 तोहफे कन्फर्म

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 3 तोहफे कन्फर्म हो जाएंगे. पहला महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल ही चुकी है. दूसरा ट्रैवल अलाउंस में उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं, तीसरा तोहफा HRA में रिविजन के तौर पर होगा. उम्मीद की जा रही है कि होली 2024 (Holi 2024) से पहले इनकी नई दरें तय की जा सकती हैं. HRA की अधिकतम कैटेगरी में 3 फीसदी का रिविजन होगा. वहीं, बाकी दोनों कैटेगरी में 2 और 1 फीसदी का इजाफा होगा.