त्‍योहार शुरू होने से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों को 2 बड़ी सौगात मिल सकती है. इसमें सबसे पहली सौगात महंगाई भत्‍ता (DA) में 5 फीसदी बढ़ोतरी के रूप में मिल सकती है. दूसरी खबर न्‍यूनतम बेसिक पे को 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए हो सकती है. जानकारों का कहना है कि महंगाई भत्‍ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी तय है, जो अब तक का सर्वाधिक इजाफा होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FM कर सकती हैं ऐलान

DA की गणना करने वाले एजी ऑफिस, ब्रदरहुड (प्रयागराज) के पूर्व महामंत्री एचएस तिवारी ने कहा कि महंगाई भत्‍ते में 5 फीसदी बढ़ोतरी होगी. लेकिन न्‍यूनतम बेसिक पे को लेकर सरकार क्‍या फैसला लेगी, यह कहना अभी जल्‍दबाजी होगा.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मला सीतारमण केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर विचार कर रही हैं और इस संबंध में कोई फैसला ले सकती हैं. पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने 2016 में संसद में कहा था कि उनकी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की डिमांड को लेकर सीरियस है. हालांकि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

निचले कर्मचारियों की सैलरी कम बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्‍त मंत्री इस संबंध में सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग रख सकती हैं. कर्मचारी यह डिमांड इसलिए कर रहे हैं क्‍योंकि 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद निचले स्‍तर के कर्मचारियों की सैलरी में ज्‍यादा बढ़ोतरी नहीं हुई थी. ऐसे कर्मचारियों की संख्‍या मिडल लेवल से कहां ज्‍यादा है. 

3 साल में सबसे ज्‍यादा DA

कर्मचारियों का DA बढ़कर 17 फीसदी हो जाने पर 2016 में 7वां वेतनमान लागू होने के बाद DA में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी. यानि केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद, यूपी के संयोजक आरके वर्मा ने भी कहा कि इस बार DA में ज्‍यादा बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है. क्‍योंकि कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (CPI) में जनवरी से जून 2019 के आंकड़ों में महंगाई बढ़ी है.