7th pay commission: जल्द ही रेलवे के कर्मचारियों के लिए प्रमोशन पाना आसान हो जाएगा. दरअसल रेलवे के कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन काफी समय से मंत्रालय से मांग कर रहा था कि रेलवे में ऐसे कर्मचारी जो अपने पद की तुलना में काफी अधिक पढ़े लिखे हैं उन्हें परीक्षा देर कर पदोन्नति में मौका दिया जाए. संगठन की इस मांग पर रेल मंत्रालय ने सहमति जता दी है. रेल मंत्री की ओर से इस मांग पर जल्द से जल्द कदम उठाए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पढ़े लिखे कर्मचारियों को मिलेगा मौका

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि बहुत से कर्मचारी 1800 की पे स्केल पर काम कर रहे हैं. जबकि वे बहुत अधिक पढ़े लिखे हैं. इसके बावजूद उन्हें मजबूरी में अपनी योग्या से कम के काम करने पड़ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मांग की गई थी कि कम से कम 10 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती न कर के ऐसे कर्मचारियों को मौका दिया जाए जो अधिक पढ़े लिखे हैं इसके बावजूद ट्रैक मेंटिनेंस स्टॉफ या अन्य विभागों में इसी स्तर के कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं. इस मांग पर रेल मंत्री ने सहमति जताते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मेम्बर स्टॉफ को इस मामले में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. कर्मचारियों की इस मांग को माने जाने से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

रनिंग अलाउंस होगा दो गुना

रेलवे के रनिंग स्टॉफ को मिलने वाले रनिंग अलाउंस को 7th pay commission के तहत दिए जाने की मांग को ले कर रेल कर्मचारी काफी समय से संघर्ष कर रहे थे. लेकिन रेल कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल रेल मंत्रालय वे रेलवे के कर्मचारी संगठनों के बीच वर्तमान रनिंग अलाउंस को दो गुना तक बढ़ाए जाने पर सहमित बन चुकी है. अब तक रेलवे के रनिंग स्टॉफ जैसे गार्ड, ड्राइवर आदि को प्रति 100 किलोमीटर की यात्रा के लिए लगभग 250 रुपये रनिंग अलाउंस के नाम पर मिलते थे. अब इस अलाउंस को बढ़ा कर 525 रुपये करने का निर्णय किया गया है. भत्तों में इस वृद्धि से रेलवे पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा जिसको ध्यान में रखते हुए फाइल को अंतिम स्वीकृति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है.

जल्द ही मिलेगा बढ़ा हुआ रनिंग अलाउंस

गौरतलब है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ही वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार देख रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही रेल कर्मियों की इस बड़ी मांग को सरकार से स्वीकृति मिल जाएगी. ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के अनुसार रेल कर्मचारी काफी समय से 7th pay commission के तहत रनिंग अलाउंस दिए जाने के की मांग कर रहे थे. मंत्रालय के सामने जब यह मुद्दा रखा गया तो मंत्रालय ने 525 रुपये प्रति 100 किलोमीट की दर से रनिंग अलाउंस देने पर सहमति जता दी. ये रेल कर्मचारियों की बड़ी जीत है.

ट्रैक मेंटिनेंस स्टॉफ को बड़ी राहत

7th pay commission: रेलवे के टैक मेंटिनेंस स्टॉफ की ग्रेड रिस्ट्रक्चरिंग की मांग को सरकार ने मांग लिया है. नई व्यवस्था के तहत 50 फीसदी टैक मेंटिनेंस स्टॉफ 1800 के ग्रेड में होगा. वहीं 20 फीसदी स्टॉफ 1900 व 20 फीसदी स्टॉफ 2400 ग्रेड में होगा वहीं 10 फीसदी स्टॉफ को 2800 ग्रेड में रखने का निर्णय लिया गया है. इस नई व्यवस्था के संबंध में अगले सप्ताह तक आदेश जारी किए जा सकते हैं. रेल मंत्री ने इस संबंध में रेलवे के मेम्बर स्टॉफ को निर्देश जारी कर दिए है. रेल कर्मियों की इस मांगा को माने जाने से बड़ी संख्या में मेट व कीमैन के पदों पर काम करने वाला स्टॉफ 2800 ग्रेड में आ जाएगा.