रेलवे के रनिंग स्टॉफ को मिलने वाले रनिंग अलाउंस को 7th pay commission के तहत दिए जाने की मांग को ले कर रेल कर्मचारी काफी समय से संघर्ष कर रहे थे. लेकिन रेल कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल रेल मंत्रालय वे रेलवे के कर्मचारी संगठनों के बीच वर्तमान रनिंग अलाउंस को दो गुना तक बढ़ाए जाने पर सहमित बन चुकी है. अब तक रेलवे के रनिंग स्टॉफ जैसे गार्ड, ड्राइवर आदि को प्रति 100 किलोमीटर की यात्रा के लिए लगभग 250 रुपये रनिंग अलाउंस के नाम पर मिलते थे. अब इस अलाउंस को बढ़ा कर 528 रुपये करने का निर्णय किया गया है. भत्तों में इस वृद्धि से रेलवे पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा जिसको ध्यान में रखते हुए फाइल को अंतिम स्वीकृति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द ही मिलेगा बढ़ा हुआ रनिंग अलाउंस

गौरतलब है कि रेल मंत्री पियूष गोयल ही वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार देख रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही रेल कर्मियों की इस बड़ी मांग को सरकार से स्वीकृति मिल जाएगी. ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के अनुसार रेल कर्मचारी काफी समय से 7th pay commission के तहत रनिंग अलाउंस दिए जाने के की मांग कर रहे थे. मंत्रालय के सामने जब यह मुद्दा रखा गया तो मंत्रालय ने 525 रुपये प्रति 100 किलोमीट की दर से रनिंग अलाउंस देने पर सहमति जता दी. ये रेल कर्मचारियों की बड़ी जीत है.

ट्रैक मेंटिनेंस स्टॉफ को बड़ी राहत

7th pay commission: रेलवे के टैक मेंटिनेंस स्टॉफ की ग्रेड रिस्ट्रक्चरिंग की मांग को सरकार ने मांग लिया है. नई व्यवस्था के तहत 50 फीसदी टैक मेंटिनेंस स्टॉफ 1800 के ग्रेड में होगा. वहीं 20 फीसदी स्टॉफ 1900 व 20 फीसदी स्टॉफ 2400 ग्रेड में होगा वहीं 10 फीसदी स्टॉफ को 2800 ग्रेड में रखने का निर्णय लिया गया है. इस नई व्यवस्था के संबंध में अगले सप्ताह तक आदेश जारी किए जा सकते हैं. रेल मंत्री ने इस संबंध में रेलवे के मेम्बर स्टॉफ को निर्देश जारी कर दिए है. रेल कर्मियों की इस मांगा को माने जाने से बड़ी संख्या में मेट व कीमैन के पदों पर काम करने वाला स्टॉफ 2800 ग्रेड में आ जाएगा.

काफी समय से की जा रही थी रीस्ट्रक्चरिंग की मांग

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि ट्रैक मेंटिनेंस स्टॉफ की ग्रेड रिस्ट्रक्चरिंग की मांग काफी समय से की जा रही थी. वर्तमान समय में ट्रैक मेंटिनेंस स्टॉफ में मात्र 06 फीसदी स्टॉफ ही 2800 के ग्रेड में हैं. वहीं लगभग 22 फीसदी स्टॉफ 2400 में व 22 फीसदी स्टॉफ 1900 की ग्रेड में हैं. वहीं सबसे अधिक स्टॉफ लगभग 60 फीसदी लोग  1800 के ग्रेड में हैं. ग्रेड रीस्ट्रक्चरिंग से जहां इन कर्मियों को आर्थिक तौर पर फायदा होगा वहीं प्रमोशन की संभावना भी बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया कि रेल कर्मियों की इस मांग पर रेल मंत्री ने सहमति जताई है. जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

जल्द ही कर्मियों को मिलेगा ड्रेस अलाउंस

भारतीय रेलवे ने 7th Pay Commission की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है जिन्हें ड्रेस अलाउंस मिलता है. कर्मचारियों को उनके ग्रेड के अनुसार 5000 रुपये तक का ड्रेस अलाउंस देने की घोषणा की है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने ये भत्ता कर्मचारियों को देने के लिए उनके ग्रेड के अनुसार सूची तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है. वहीं अन्य जोनल रेलवे भी इस पर काम शुरू कर चुके हैं. नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के दिल्ली मंडल के महामंत्री अनूप शर्मा ने बताया कि दिल्ली में काफी कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस दे दिया गया है. जो रह गए हैं उन्हें अगले महीने के वेतन में ड्रेस अलाउंस के पैसे मिल जाएंगे. ये अलाउंस उन कर्मियों को ही मिलता है जिनकी ड्रेस निर्धारित है और उन्हें अनिवार्य तैयार पर ड्रेस पहननी होती है.