7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को आज गुड न्यूज मिल सकती है. कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में आज 3% महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जा सकती है. महंगाई भत्ते का ऐलान जनवरी 2022 के लिए होगा. 3% DA बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 34% पर पहुंच जाएगा. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee's salary) में फिर इजाफा होगा. फिलहाल, महंगाई भत्ता 31 फीसदी है.

कैसे बढ़कर 34% होगा महंगाई भत्ता?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3 फीसदी बढ़ सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 में इंडेक्स का आंकड़ा 125.4 पर रहा था. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) AICPI Index के आधार पर वर्ष 2001 के मुताबिक, दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है. इससे सूचकांक 361 अंक हो गया है. महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है. इस औसत सूचकांक पर 34.04% महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बनता है. लेकिन, महंगाई भत्ता पूर्णांक (राउंड फिगर) में ही दिया जाता है. ऐसे में जनवरी 2022 से कुल 34% महंगाई भत्ता मिलना तय है. Labor Ministry के आंकड़ों के मुताबिक, इससे कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का इजाफा कन्फर्म है. 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी DA मिलेगा. कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में इसका भुगतान किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे बढ़ेगी सैलरी?

34 फीसदी DA का ऐलान होने पर 30 हजार रुपए महीना बेसिक सैलरी वालों की तनख्‍वाह में 900 रुपए महीना बढ़ेगी. सालाना आधार पर देखें तो सीधे उनकी ग्रॉस सैलरी में 10,800 रुपए बढ़ जाएंगे. कैबिनेट सचिव स्‍तर के अफसरों की सैलरी 7,500 रुपए महीना बढ़ेगी. मतलब सबसे ज्‍यादा ढाई लाख रुपए महीना बेसिक सैलरी होती है, उन्हें सालाना आधार पर 90 हजार रुपए का फायदा होगा. 7th Pay Commission की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है.

कितना आएगा 2 महीने के एरियर का पैसा?

1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) को इसका फायदा मिलेगा. महंगाई भत्ते में इजाफा जनवरी 2022 से लागू होगा. मतलब जनवरी और फरवरी की सैलरी का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से 56,900 रुपए के बीच होती है. अगर 34 फीसदी के नए महंगाई भत्ते को अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेट किया जाए तो 19,346 रुपए महीने का DA बनता है. वहीं, अभी तक जो भुगतान किया गया है वो 31 फीसदी की दर से 17,639 रुपए महीना किया गया है. मतलब कर्मचारियों के DA में कुल 1,707 रुपए महीना महंगाई भत्ता बढ़ा है. सालाना आधार पर यह इजाफा 20,484 रुपए होगा. मार्च महीने में 2 महीने का एरियर मिलना है. ऐसे में अगर कैलकुलेशन किया जाए तो एक कर्मचारी को 38,692 रुपए एरियर के भी आएंगे.

बेसिक सैलरी 18,000 पर कितना बढ़ेगा DA?

अगर 18,000 रुपए की न्यूनतम बेसिक सैलरी पर एरियर की कैलकुलेशन की जाए तो अभी कर्मचारी को 5,580 रुपए DA मिल रहा है, जो 31 फीसदी DA के हिसाब से है. अब इसमें 3 फीसदी और जुड़ेगा तो 6,120 रुपए मिलेंगे. मतलब कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा. 2 महीने के एरियर का पैसा करीब 1,080 रुपए आएंगे. 

6 महीने में बदलता है DA

डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. यह भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को दिया जाता है. महंगाई भत्ता इसलिए दिया जाता है कि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों को अपना जीवन-यापन करने में कोई परेशानी न हो. आमतौर पर हर 6 महीने, जनवरी और जुलाई में Dearness Allowance में बदलाव किया जाता है.

नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें TA जैसे अलाउंस बढ़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी.