Aadhaar Card: अब आधार कार्ड से जुड़े किसी भी काम को और आसानी और जल्दी से पूरा किया जा सकता है. देश में अलग-अलग हिस्सों में 58 नए आधार सेवा केंद्रों (Aadhaar Seva kendra) को खोला गया है. यहां पर आधार से जुड़े आसानी से हो सकेंगे. बता दें कि आप इन केंद्रों में अपने आधार कार्ड नामांकन से लेकर पते में बदलाव और ऐसी ही अन्य सेवाओं के लिए जा सकते हैं. केंद्रों को खोलने की जानकारी UIDAI अपने ट्विटर अकाउंट से दे रहा है.     

108 सेवा केंद्र और खुलने हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरव गर्ग ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ किया और कहा कि UIDAI ने देशभर के 122 शहरों में  166 आधार सेवा केंद्र संचालित करने की योजना बनाई है. इनमें से अबतक 58 केंद्रों का संचालन शुरू हो चुका है और यहां काम होना भी शुरू हो गया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

उम्र 25, बेसिक सैलरी ₹20,000, हर महीने निवेश 24%, EPF बनाएगा करोड़पति, रिटायरमेंट पर मिलेंगे ₹2.79 करोड़

आधार (प्रमाणीकरण और ऑफलाइन सत्यापन) विनियम 2021 को 8 नवंबर को अधिसूचित किया गया और मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट पर इसे पब्लिश किया गया. जिसमें ई-नो योर कस्टमर (e-KYC) प्रक्रिया के लिए आधार के ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया निर्धारित की है.