कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के कारण केंद्र सरकार ने 3 करोड़ पेंशनरों के खाते में एडवांस पेंशन भेजने का फैसला किया है. इसके तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगभग 47 लाख पेंशनधारियों के खातों में मंगलवार को दो माह की पेंशन राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपये की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की. इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए. सीनियर टेकि्नकल डायरेक्टर एऩ आई़ सी़ सुनील जैन, संचालक जनसम्पर्क ओ़ पी़ श्रीवास्तव आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने यह राशि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की.

इससे पहले उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 86 लाख से ज्‍यादा पेंशनरों के खाते में दो महीने की एडवांस पेंशन ट्रांसफर हो गई है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं में पेंशन पाने वाले 86,71,781 लाभार्थियों को 871.4693 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है.

Zee Business Live TV

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक क्लिक के जरिए प्रदेश के पेंशनरों को दो माह की एकमुश्त पेंशन उनके अकाउंट में भेज दी है. योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था (Senior citizen), निराश्रित महिला, दिव्यांग (Phsically disabled) और कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को धनराशि डीबीटी से भेजी. इस दौरान उन्होंने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद सहित अन्य जनपदों के लाभार्थियों से बातचीत भी की.