दिवाली के पहले बाजार में आई रिकवरी; कैसा रहा हफ्ता, मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद कहां होगा फोकस? जानें
Market Wrap: आइए जानते हैं कि बाजार में बीते हफ्ते कौन से बड़े फैक्टर्स प्लेआउट हुए और दिवाली के बाद के हफ्ते का आउटलुक कैसा दिख रहा है.
Market Wrap: ग्लोबल और लोकल दोनों बाजारों में दिवाली से पहले चमक दिखाई दी. हालांकि, घरेलू बाजारों में फ्लैट ट्रेडिंग भी देखी गई, लेकिन इसके बावजूद पॉजिटिव सेंटीमेंट बना रहा. यूएस मार्केट्स में हफ्ते के शुरुआती दिनों में दमदार तेजी बनी रही, Nasdaq में तो दो सालों की सबसे लंबी तेजी दिखाई दी है. आइए जानते हैं कि बाजार में बीते हफ्ते कौन से बड़े फैक्टर्स प्लेआउट हुए और दिवाली के बाद के हफ्ते का आउटलुक कैसा दिख रहा है.
फेड पॉलिसी के बाद महंगाई के झटके?
बाजारों में तेजी के पीछे अभी वजह अभी भी मोस्टली फेड पॉलिसी से निकले संकेत रहे हैं, ऐसा कहा जा सकता है. हालांकि, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कॉमेंट्री ने बाजार का मूड जरूर फीका कर दिया. उन्होंने महंगाई पर चिंता जताई है और ऐसे संकेत फिर दिए हैं कि ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है. इसका असर बाजार में देखने को मिला और बाजार की रैली टूटी. वैसे, अगर हफ्ते का एवरेज देखें तो बाजार में रिकवरी रही.
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पॉजिटिव आउटलुक बना हुआ है. ग्लोबल ब्रोकरेजेज़ ने रेटिंग अपग्रेड की है और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा कि इकोनॉमिक ग्रोथ अपने रास्ते पर है और महंगाई काबू में आती दिख रही है.
क्रूड ऑयल में बड़ी गिरावट
एक बड़ा फैक्टर ये भी है कि क्रूड ऑयल जुलाई के बाद पहली बार 80 डॉलर के नीचे फिसला है. गोल्ड में भी कई सेशंस से गिरावट चल रही है. ये 3 हफ्ते के निचले स्तर पर आया है. चांदी भी फ्लैट है. गोल्ड ने फिर भी रिकवरी दिखाई है थोड़ी, लेकिन फ्लैट पर ही है. बॉन्ड यील्ड में हफ्ते के आखिर में उछाल दर्ज हुई है. डॉलर इंडेक्स भी मजबूत हुआ है.
दूसरी तिमाही के नतीजे
दूसरी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. बीते हफ्ते मुनाफे में साढ़े तीन गुना उछाल के साथ ल्यूपिन ने दमदार नतीजे पेश किए. टाटा पावर, यूनाइटेड स्पिरिट्स और PI इंडस्ट्रीज का प्रदर्शऩ अनुमान से अच्छा रहा तो PFC, बाटा और पिडिलाइट के नतीजे मिले-जुले आए. हालांकि, BHEL, MCX और GNFC ने निवेशकों को निराश किया. अगले हफ्ते अब Grasim Industries, Manappuram Finance और Kalyan Jewellers जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.
अगले हफ्ते कहां रहेगा फोकस?
इसके अलावा, रिटेल और थोक महंगाई के आंकड़ों पर भी नजर होगी. इंडस्ट्रियल आउटपुट के आंकड़े भी आएंगे. इसके अलावा, ये भी देखना होगा खास होगा कि निफ्टी इस दिवाली पर कितना गेन करता है, क्योंकि पिछली दिवाली से अब तक निफ्टी 50 में 9.50% चढ़ा है. आखिरी ट्रेडिंग सेशंस की बात छोड़ दें तो फिर से बाजार में हरियाली लौटती दिख रही है. दिवाली के बाद वाले हफ्ते में मार्केट एक दिन बंद भी रहेगा. इस बीच बाजार में सेंटीमेंट जगमग रहते हैं या नहीं और जेरोम पॉवेल की कॉमेंट्री का क्या कुछ असर होता है, इसपर मार्केट की दिशा-दशा तय हो सकती है.