कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच बड़ी संख्या में काम धंधे प्रभावित हुए हैं. बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां भी गई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को रोहत पहुंचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार (employment) उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने 5 दिसंबर से प्रदेश में 'मिशन रोजगार' (Mission Rozgar) शुरू करने का ऐलान किया है. योगी सरकार (Yogi Government) के इस अभियान के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से मिलेगा रोजगार Employment will be provided in this way

UP के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार (self-employment) के अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार (state government) पूरे प्रदेश में 5 दिसंबर से मिशन रोजगार अभियान (Mission Rojgar Abhiyan) की शुरूआत करेगी. अभियान के तहत प्रदेश में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण (skill training) और अप्रेन्टिसशिप (apprenticeship) के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. मिशन रोजगार के तहत राज्य सरकार की योजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 लाख युवाओं को रोजगार (employment) देने की है.

राज्य सरकार ने की बनाया ये प्लान state government made this plan

}UP के मुख्य सचिव (UP Chief Secretary) राजेंद्र कुमार तिवारी (Rajendra Kumar Tiwari) ने रोजगार अभियान को सफल बनाने के लिए राजस्व परिषद (Revenue Council), कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (Principal Secretaries), सचिव, समस्त विभागाध्यक्ष, मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों (District Magistrates) को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्य सचिव के मुताबिक मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश सरकार के अलग अलग विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निगमों, परिषदों, वार्डों और स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरण (development authorities) और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों (industrial development authorities) को शामिल किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग Youth will get training

प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार के सृजन के साथ ही कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप (apprenticeship), भूमि आवंटन (allotment of land) , अलग अलग तरह के लाइसेंस (licenses) और एप्रूवल के जरिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार, स्वरोजगार के मौके पैदा किए जाएंगे.