UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंसल्टेंट के पदों (UPSC Recruitment) पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी (job) करना चाहते है, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 30 अप्रैल है. इस भर्ती (UPSC Bharti 2023) अभियान के तहत संगठन में 12 पदों को भरा जाएगा. ये है योग्यता मापदंड इस पद के लिए सिर्फ वे लोग ही अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने भारत सरकार (Government of India) के किसी मंत्रालय/विभाग से पीपीएस (एल-11)/पीएस (एल-8)/ पीए (एल-7) या समकक्ष सेवानिवृत्त हुए हैं या सेवानिवृत्त होंगे वे अप्लाई तक सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को अंग्रेजी में टाइपिंग में प्रोफिशिएंसी के साथ कार्यालय के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में कंप्यूटर अनुप्रयोगों का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए. UPSC Bharti के लिए आयु सीमा उम्मीदवारों की आयु कम से कम 62 वर्ष होनी चाहिए. इस पते पर भेजें फॉर्म उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म को डिप्टी सेक्रेटरी (एडीएमएन), कमरा नंबर 11, एनी बिल्डिंग (ग्राउंड फ्लोर), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069 को भेजना होगा. यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन

  • यूपीएससी भर्ती वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) लिंक पर क्लिक करें और एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं.
  • पद के लिए डीटेल्स भर आवेदन करें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.