UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने साल खत्म होने से पहले जॉब वैकेंसी की घोषणा की है. इसके लिए आप 29 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इस पोस्ट पर 50 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और www.upsconline.nic.in पर जाना होगा. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितने पदों पर की जाएगी भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) Scientific Officer (Electrical), Technical Officer, and Senior Lecturer (Obstetrics & Gynaecology) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन 9 दिसंबर से शुरु हो चुके हैं और इसके लिए लास्ट डेट 28 दिसंबर है.

कहां होगी भर्ती

इस वैकेंसी के जरिए नेशनल टेस्ट हाउस, उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में भर्ती की जाएगी.

इस लिंक पर जाकर करें अप्लाई

इस पोस्ट के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और www.upsconline.nic.in पर जाना होगा.

इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स में मास्टर डिग्री या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.

ये है वैकेंसी डीटेल

नेशनल टेस्ट हाउस, उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में वैज्ञानिक अधिकारी (इलेक्ट्रिकल) के पोस्ट पर एक भर्ती, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, महिला सुरक्षा विभाग, गृह मंत्रालय में कंप्यूटर और सिस्टम डिवीजन में तकनीकी अधिकारी के पोस्ट पर तीन भर्ती, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में वरिष्ठ व्याख्याता (प्रसूति एवं स्त्री रोग) में एक पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.

कितना देना होगा आवेदन फीस

इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों में (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता) वाले उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है. वहीं, इसके अवाला किसी भी उम्मीदवार को इस पोस्ट पर आवेदन के लिए 25 रुपये देने होंगे.  फीस का भुगतान आप  एसबीआई की किसी भी ब्रांच से कर सकते हैं. पेमेंट आप नकद या किसी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई पेमेंट से कर सकते हैं.

यहां चेक करें आयु सीमा

साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) के पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, टेक्निकल ऑफिसर के पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए 30 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए. वहीं,  सीनियर लेक्चरर के पोस्ट पर 50 साल से ज्यादा के उम्मीदवार अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको होम पेज पर Recruiter का ऑप्शन दिखेगा.
  • Online application recruitment पर क्लिक करें.
  • मांगी गई सभी जानकारी भरें.
  • इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
  • इसके बाद फीस पेमेंट करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.