UPSC Prelims 2022: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यानी यूपीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2022 की प्रिलिम्स परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. 2 फरवरी से शुरू हुई यह प्रकिया 22 फरवरी, 2022 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार upsc.gov.in या upsconline.nic.in के जरिए इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC Prelims 2022: भर्ती प्रक्रिया

UPSC सिविल सेवा भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं - प्रिलिम्स, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू. भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सभी परीक्षाओं में क्वालिफाई करना जरूरी है. मेंस एग्जाम और इंटरव्यू राउंड के संयुक्त मेरिट स्कोर के आधार पर फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

UPSC सिविल सेवा प्रिलिम्स 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, इच्छुक उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसा करने के लिए उन्हें कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. वे इस तरह हैं:

स्टेप 1: उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: फिर होमपेज पर नीचे दाईं ओर अवेलबल 'विभिन्न आवेदन पत्र' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब 'पार्ट I रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.

स्टेप 4: फिर एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें.

स्टेप 5: इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म फीस का पेमेंट करें.

स्टेप 6: इसके बाद फिर से एग्जामिनेशन सेंटर को सलेक्ट करें और इमेज ( images) अपलोड करें.

स्टेप 7: अंत में घोषणा के लिए सहमत पर क्लिक करें.

UPSC Prelims 2022: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग जैसे एक फोटो पहचान पत्र का डिटेल्स होना चाहिए. या राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी लाइसेंस / कोई दूसरा कोई फोटो पहचान पत्र होना चाहिए. इस फोटो पहचान पत्र का डिटेल्स उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय देना होगा. उम्मीदवारों को फोटो आईडी की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जिसका डिटेल्स उन्होंने ऑनलाइन आवेदन में दिया है.

UPSC Prelims 2022: लास्ट डेट

यूपीएससी कैलेंडर के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा प्रिलिम्स 2022 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 फरवरी, 2022 है. वहीं किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं.