UPSC Engineering Services Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स upsconline.nic.in पर 12 अक्टूबर (शाम 6 बजे तक) तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सर्विस के तहत ग्रुप ए और बी के 247 पदों पर भर्ती की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2022 को होगा. वहीं, प्रीलिम्स में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.

UPSC ESE Recruitment 2022 के लिए आवेदन की योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

UPSC ESE Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा 

कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. यानी आवेदक का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले और 1 जनवरी 2001 के बाद न हुआ हो.

UPSC ESE Recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती (UPSC Jobs) के जरिए सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी.

UPSC ESE Recruitment 2022 के लिए सलेक्शन

कैंडिडेट्स का सलेक्शन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा.

UPSC ESE Recruitment 2022 के लिए फीस 

सामान्य और ओबीसी - 200 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग - निशुल्क

20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन वापस भी लिए जा सकेंगे.

UPSC ESE Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें

यूपीएससी ईएसई नोटिफिकेशन जारी- 22 सितंबर 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 22 सितंबर 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख - 20 अक्टूबर 2021

यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स (UPSC ESE Prelims exam) तारीख - 20 फरवरी 2022

प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड - परीक्षा से कुछ दिन पहले

प्रीलिम्स रिजल्ट (UPSC Pre result) - मार्च/अप्रैल 2022 (टेंटेटिव)

इस लिंक से करें अप्लाई.

Zee Business Hindi Live यहां देखें