UPSC EPFO Exam 2021: अगर आपने ईपीएफओ (EPFO) में इन्फोर्समेंट ऑफिसर-अकाउंट ऑफिसर (Information Officer-Account Officer) पद के लिए अप्लाई किया था तो अब एडमिट कार्ड भी जल्द जारी हो सकता है. आपको पता है कि इसके लिए 9 मई को एग्जाम होना है. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग आयोजित करने वाला है. कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in से कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो घंटे की होगी लिखित परीक्षा (There will be a written test of two hours)

यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा दो घंटे की होगी और सभी प्रश्न समान अंक के होंगे. एग्जाम में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में होंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. इस लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का रेशियो 75:25 होगा. चुने गए कैंडिडेट को दो साल के लिए प्रोबेशन पर भेजा जाएगा. 

वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में ही आय़ा था (The notification for the vacancy came only in January 2020)

बता दें, इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में ही आ गया था. यह वैकेंसी कुल 421 सीटों के लिए है. इससे ईपीएफओ में इन्फोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर पद को भरा जाएगा. कोरोना को देखते हुए पिछले साल 4 अक्टूबर 2020 को होने वाली परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया था. एक ही दिन यूपीएससी ने ईपीएफओ एग्जाम को भी टाल देने का फैसला लिया था.

यूपीएससी ने इस एग्जाम को 7 दिसंबर 2020 को कराना तय किया था, जिसमें कहा गया था कि परीक्षा पहले फेज में देशभर में 72 सेंटर पर लिया जाएगा. इसमें 49 सेंटर जो अपनी फुल क्षमता से लैस हैं, उन्हें खोला जाएगा. बाकी सेंटर को जरूरत के हिसाब से ओपन किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.