UPSC CSE 2022 Results, Mayur Hazarika Success Story: संघ लोकसेवा आयोग UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट (UPSC CSE Result 2022) जारी कर दिया है. इस साल कुल 933 कैंडिडेट्स ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई है. ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं, टॉप चार में लड़कियां हैं.वहीं, पांचवां रैंक असम के मयूर हजारिका को मिला है. मयूर ने पुरुषों में पहला स्थान हासिल किया है. असम के तेजपुर के रहने वाले मयूर हजारिका पेशे से एक डॉक्टर हैं. 

UPSC CSE 2022 Topper: छोड़ दी थी मेडिकल प्रैक्टिस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल करने वाले मयूर हजारिका के पास MBBS की डिग्री है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद मेडिकल प्रैक्टिस छोड़ दी थी. पीटीआई से बातचीत में मयूर हजारिका ने कहा,' मैं खुश हूं कि मैं सफल पुरुष उम्मीदवारों में अव्वल हूं. मेरी पहली प्राथमिकता आईएफएस है जिसके जरिए मैं देश की सेवा करना चाहता हूं.' मयूर ने इससे पहले साल 2013 में असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की थी.  

UPSC CSE 2022 Topper: 12वीं क्लास से ही बनना चाहते थे IAS

मयूर के पिता कृष्ण हजारिका असम के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सहायक कार्यकारी अभियंता हैं. वहीं, उनकी मम्मी मौसमी हजारिका एक हाउसवाइफ हैं. मयूर  12वीं कक्षा से ही लोक सेवा में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में नौवीं रैंक हासिल की थी. अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए मयूर हजारिका बताते हैं, 'मैंने लोक सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग ली थी.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

UPSC CSE 2022 Results: टॉप चार में महिलाएं

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले 933 उम्मीदवारों में से 613 पुरुषों और 320 महिलाएं हैं.  शीर्ष 25 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं. इशिता किशोर ने पहला और रिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने परीक्षा में क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है. गरिमा लोहिया और स्मृति मिश्रा ने डीयू से ग्रेजुएशन किया है, जबकि हरति एन. आईआईटी हैदराबाद से बी.टेक की डिग्री ली है.