UPSC Civil services exam result 2019: UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil service exam) 2019 का फाइनल रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. इस पेपर में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. जबकि जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा दूसरे और तीसरे स्‍थान पर रहे. यूपीएससी (Union Public Service Commission-UPSC) के इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू हुए थे. कोरोना महामारी (Corona mahamari) के कारण काफी दिनों से इंटरव्यू नहीं हो पा रहे थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ये इंटरव्यू 23 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होना था. इस बार UPSC इंटरव्यू में 624 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. चुने गए कैंडिडेट में जनरल उम्मीदवार 304, ईडब्ल्यूएस 78, ओबीसी 251, SC 129 और ST 67 हैं. UPSC ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है. इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 SC, 3 ST हैं.

2019 के लिए UPSC पेपर में 2,304 उम्मीदवार सफल हुए. UPSC की परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होता है, इसमें पहले Preliminary, फिर Mains और Interview कर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. यूपीएससी परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत दूसरी सेवाओं में सेलेक्‍शन होता है.

Zee Business Live TV

2020 के लिए UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को होगी. कोरोना महामारी के चलते इन एग्जाम को ऑनलाइन कराने पर चर्चा हुई थी, लेकिन यूपीएससी ने कहा है कि सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स उपस्थित होते हैं, इसलिए इस एग्जाम को ऑनलाइन आयोजित करना मुश्किल है.