UPSC CDS 2 2020 का नोटिफिकेशन 5 अगस्‍त को जारी हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CDS 2 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है. इसकी अंतिम तारीख 25 अगस्‍त 2020 है. ऐसा Coronavirus के कारण हो रहा है. इसलिए UPSC ने संशोधित कैलेंडर जारी किया. इसके मुताबिक UPSC CDS 2 2020 08 नवंबर 2020 को होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्‍छुक कैंडिडेट 25 अगस्त 2020 तक upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPSC ये परीक्षा साल में दो बार कराता है.

पिछली बार UPSC ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) द्वारा संचालित कोर्स के तहत यूपीएससी सीडीएस पोस्ट के लिए रिक्तियों को अधिसूचित किया था. इसके लिए UPSC CDS 2 पंजीकरण 12 जून 2019 को शुरू हुआ था और पंजीकरण की अंतिम तारीख 08 जुलाई 2019 थी.

जरूरी तारीखें

अधिसूचना और रजिस्‍ट्रेशन - 05 अगस्त 2020

रजिस्‍ट्रेशन अंतिम तारीख- 25 अगस्त 2020

CDS 2 पेपर - 08 नवंबर 2020

एडमिट कार्ड : अक्‍टूबर 2020

रिजल्‍ट : दिसंबर 2020

Zee Business Live TV

बता दें कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण प्रतियोगी परीक्षाएं ठप पड़ी हैं. सिविल सेवा की 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को होगा. यूपीएससी ने कहा कि पिछले साल की सिविल सेवा और मुख्य परीक्षा के जरिए चुने गए कैंडिडेट का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा. इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी.

सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में होती है. इसका आयोजन UPSC भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए किया जाता है.