UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने Central Armed Police Force में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विभाग की ओर से 209 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2020 है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस तरह होगा सलेक्शन 

विभाग ने बीएसएफ में 78, सीआरपीएफ में 13, सीआईएसएफ में 69, आईटीबीपी में 27 और एसएसबी में 22 वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

योग्यता 

इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

जरूरी तारीखें

  • आवेदन करने की शुरुआती तारीख - 18 अगस्त 2020
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख - 07 सितंबर 2020

एप्लीकेशन फीस

कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा. आप नेट बैंकिग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए फीस का पेमेंट कर सकते हैं. 

आयु सीमा 

इसके अलावा इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम 25 साल तय की गई है. यानी वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1995 से पहले और 1 अगस्त 2000 के बाद न हुआ हो. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. 

एग्जाम पटैर्न

लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2

पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स - ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

पेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स

लिखित एग्जाम की तारीख 

इस वैकेंसी पर लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को निर्धारित की गई है. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-CAPF-2020-Engl.pdf चेक कर सकते हैं.