UPPSC Pre Result 2021: यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 3 लाख 21 हजार 273 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इस एग्जाम के लिए कुल 6 लाख 91 हजार 576 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां चेक करें रिजल्ट

जिन कैंडिडेट्स ने यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा दी है. वे uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी, 2022 को होगी. मुख्य परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर, 2021 को किया था. इसके बाद 27 अक्टूबर, 2021 को इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. 

इस तरह करें चेक

पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद उन्हें पीसीएस रिजल्ट 2021 के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलकर सामने आ जाएगा. अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम चेक कर सकते हैं. 

7688 कैंडिडेट्स हुए पास 

आयोग की जानकारी के मुताबिक प्रीलिम्स एग्जाम में 3.21 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इनमें से कुल 7688 को सफल घोषित किया गया है. करीब 6.91 लाख कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स एग्जाम के लिए अप्लाई किया था.

678 पदों पर होंगी भर्तियां

PCS 2021 में कुल 678 पदों पर भर्तियां होंगी, इनमें वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पद शामिल हैं. इन 16 पोस्ट के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब मेंस एग्जाम के लिए अलग से विज्ञापन जारी किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें