UPPSC PCS Mains 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मेंस परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसका फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अवेलबल है. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 दिसंबर, 2021. वहीं कैंडिडेट्स 4 जनवरी, 2022 तक आयोग के ऑफिस में डॉक्यूमेंट्स जमा करा सकते हैं. यूपीपीएससी के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक, पीसीएस मेंस परीक्षा 28 जनवरी, 2021 से आयोजित की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPPSC PCS Mains 2021: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. इसमें होम पेज पर दिए गए PCS मेन एग्जाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें. यहां दी गई सभी जरूरी जानकारी को भरें. इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें. इसे डाउनलोड कर लें और आगे इस्तेमाल के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

UPPSC PCS Mains 2021: 694 पदों के लिए सलेक्शन

यूपीपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 69,11,733 कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 321273 कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी. 7984 कैंडिडेट्स ही इस एग्जाम में पास हुए हैं. UPPCS इनमें 694 खाली पदों के लिए सलेक्शन करेगा. 

UPPSC PCS Mains 2021: जरूरी तारीखें

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मेन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2021 है. ऑफिस ऑफ कमीशन में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी, 2022 है. 

UPPSC PCS Mains 2021: एप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 185 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी या एसटी कैंडिडेट्स को 105 और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 25 रुपये फीस का का भुगतान करना होगा. कैंडिडेट्स भारतीय स्टेट बैंक मोप्स (Multiple Option Payment System) नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के जरिए से फीस का पेमेंट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें