UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं का अपडेटेड कैलेंडर जारी किया. इसके तहत अब पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी. इसी तरह दूसरी परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक कराई जाएंगी. यूपीपीएससी ने कुल 14 पेपर्स का शेड्यूल जारी किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 14 परीक्षाओं की तारीखें जारी की हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से आयोग ने पीसीएस सहित कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था, इसलिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करना पड़ा. इसके तहत अब पीसीएस PCS प्री एग्जाम 24 अक्टूबर को होगा. वहीं अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से 10 अप्रैल 2022 तक होंगी. 

14 पेपर्स का शेड्यूल जारी

1.यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018, 25 जुलाई को आयोजित होगी.

2. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 परीक्षा एक अगस्त को आयोजित होगी. 

3.प्रवक्ता पुरुष-महिला राजकीय इंटर कॉलेज प्रारंभिक परीक्षा 2020, 19 सितंबर को आयोजित होगी.

4. स्टाफ नर्स पुरुष महिला परीक्षा 2021, 3 अक्टूबर को आयोजित होगी. 

5. सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021, 24 अक्टूबर को होगी. 

6. संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2020, 21 नवंबर को आयोजित होगी. 

7. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2020, 26 नवंबर से आयोजित होगी. 

8. समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन/ विशेष चयन प्रारंभिक परीक्षा 2021, 5 दिसंबर को होगी. 

9.  प्रवक्ता पुरुष महिला राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2020, 19 दिसंबर को आयोजित होगी. 

10. प्रधानाचार्य श्रेणी दो, उप प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019, 09 जनवरी 2022 को आयोजित होगी. 

11. पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2022 को आयोजित होगी.  

12. सहायक वन संरक्षक /क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस परीक्षा 2021, 7 मार्च 2022 को आयोजित होगी. 

13. प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2020,  03 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी.

14. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन/विशेष चयन मेंस परीक्षा 2021, 10 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.