सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार से ज्यादा पदों के लिए मंगवाए जा रहे हैं. इसमें स्टाफ नर्स, ANM, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और अन्य पद शामिल हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो इससे जुड़ी जानकारी जान लें.

आवेदन की आखिरी तारीख?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले यह जान लें कि यह भर्तियां नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश के लिए होगी. पदों की कुल संख्या 17291 है. पदों के लिए आवेदन शुरुआत 27 नवंबर से शुरू हो गई है. जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर है. उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई चार्ज नहीं देना है. 

अलग-अलग पदों की सैलरी

आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल तक रहनी चाहिए. वेतन की बात करें तो NHM UP स्टाफ नर्स के सैलरी 18000 से 25000 रुपए तक होगी. NHM फार्मासिस्ट की सैलरी 13500 रुपए से 19101 रुपए के बीच होगी.

वैकेंसी में आरक्षण का भी प्रावधान

ANM पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती है. वहीं स्टाफ नर्स पदों के लिए 90 फीसदी वैकेंसी महिलाओं के लिए है, जबकि 10 फीसदी वैकेंसी पुरुषों के लिए है. साथ ही आरक्षण के लिहाज से भी पदों की संख्या तय होगी. इसके अलावा पूर्व-सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी आरक्षण दिया जा रहा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?

अब बात आती है कि आवेदन के समय किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है. आवेदन भरने के दौरान उम्मीदवार के पास उसका ई-मेल आईडी, एक्टिव मोबाइल नंबर रहना जरूरी है. आवेदन ऑनलाइन मोड और अंग्रेजी में होगा. 

कैसे करें आवेदन?

  • व्यक्तिगत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें. 
  • SMS के जरिए या ई-मेल लॉग इन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा
  • मांगी हुई जानकारी भरें. साथ ही फोटो और अन्य डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी अपलोड करें
  • पदों की भर्ती के लिए अपने पसंदीदा जिले का चुनाव करें. बता दें कि जिले का अलॉटमेंट मेरिट के बेस पर होगा