UP Anganwadi Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती (UP Anganwadi Recruitment) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. उत्तर प्रदेश के लगभग 58 जिलों में यह भर्ती प्रक्रिया होनी है. नोटिस के मुताबिक करीब 53,000 पदों पर भर्ती होनी है. यूपी के गोरखपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा समेत कई जिलों में आगंनबाड़ी भर्ती (UP Aganwadi Bharti 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी इसमें अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्य़ाल रखना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती (UP Anganwadi Recruitment 2021) के माध्यम से यूपी सरकार (UP government) विभिन्न जिलों में 53000 कर्मचारियों को नियुक्त कर रही है. उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर लगभग 10 साल बाद भर्ती आयोजित की जा रही है. ऐसे में लंबे समय से उत्तर प्रदेश आंगनवाडी में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार को एक बार आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ लेना चाहिए. इन पदों पर अप्लाई करने वाले नए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस नौकरी को पाने के लिए ना तो किसी तरह का एग्जाम लिया जाएगा और ना ही कोई इंटरव्यू होगा. उम्मीदवारों को बस अपनी क्वालिफिकेशन के साथ कुछ दस्तावेजों को अटैच कर जमा कराने होंगे. 

बिना एग्जाम के ही मिलेगी नौकरी

जिसके बाद उनकी योग्यता के आधार पर एक मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. यहां सबसे अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए पांचवीं और दसवीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म में के साथ अटैच किए गए दस्तावेजों के सत्यापन और योग्यता परीक्षा (कक्षा 5वीं व 10वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी. लिस्ट तैयार होने के बाद उम्मीदवार को इसकी सूचना दे दी जाएगी.