UKSSSC Recruitment 2021 latest news in hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इस नौकरी के बारे में विस्तार में जानकारी मुहैया कराई गई है. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जॉब से रिलेटेड सारी डीटेल्ड मौजूद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर, डिस्पैचर राइडर और प्रवर्तन ड्राइवर के पदों पर भर्ती किय़ा जाना है. कुल 164 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया की जाएगी.  27 अगस्त 2021 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू किए जा चुके हैं. 10 अक्टूबर 2021 तक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर रखी गई है. फॉर्म में किसी तरह की गलती होने पर फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे में फॉर्म को भरने के बाद उसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आगे का प्रोसेस करना सही रहेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

यहां मिलेगी उम्र, योग्यता और फीस की जानकारी

सबसे ज्यादा खाली पद ड्राइवर के लिए उपलब्ध है. ड्राइवर के पद पर अप्लाई करने के लिए 8वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ कम से कम पांच साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. इसके लिए अप्लाई करने वाले शख्स के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है. यह लाइसेंस कम से कम पांच साल पुराना होना चाहिए. 21 वर्ष से 42 साल के आयु वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. डिस्पैच राइडर के लिए शैक्षिक योग्य्ता 10वीं पास और वैध लाइसेंस रखी गई है. आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है.

अप्लाई करने का ये है सरल तरीका

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर लेना चाहिए. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा.वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को यहां रजिस्ट्रेशन करें पर क्लिक करना होगा. डीटेल्स भरने के बाद डॉक्यूमेट्स अपलोड करना होगा. ऐसा करते ही sssc.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, फिर यहां से आसानी से आवेदन किया जा सकता है. फिर फीस जमा करने के बाद प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.