UCIL Recruitment 2021: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (Civil) और सुपरवाइजर (Civil) पदों पर एक साल के कॉन्ट्रेक्ट बेसेस पर भर्ती निकाली है. इसकी जानकारी UCIL ने एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है. जो कैंडीडेट्स इंट्रस्टेड और योग्य हैं, वो इन पदों के लिए अप्लाई 25 अक्टूबर से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर नोटिफिकेशन चेक करने के लिए आप UCIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.ucil.gov.in पर जा सकते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UCIL recruitment 2021 में दो पदों के लिए वेकेंसी निकली हैं. (UCIL recruitment 2021 vacancy details) इन 6 वेकेंसी में से 2 Asstt. Superintendent(Civil) की हैं और 4 वेकेंसी Supervisor(Civil) की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अप्लाई करने की ऐज लिमिट 

इन सरकारी पदों के लिए ऐज लिमिट भी तय की गई है. (UCIL recruitment 2021 age limit) जिन लोगों को उम्र 30 साल से कम हो वो लोग Asst. superintendent (Civil) पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा जिनकी उम्र 30 साल से कम है वो लोग Supervisor (Civil) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

कितनी मिलेगी सैलरी?

Asstt. Superintendent (Civil) पद पर चयनित कैंडीडेट्स को 61360 रुपए महीने और Supervisor(Civil) पद पर 46020 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी. (UCIL recruitment 2021 Monthly remuneration) बता दें कि इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए नियुक्ति की जाएगी. 

कैसे करें अप्लाई?

कैंडीडेट्स को इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए General Manager (Inst/Pers.&IRs./Projects) को ऐप्लीकेशन भेजनी होगी. इसके साथ उन्हें अपने कुछ डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अटेच करानी होगी. जब सभी डॉक्यूमेंट्स पूरे हो जाए, तो वो इस पते Uranium Corporation of India Limited, P.O.Jaduguda Mines, Distt. Singhbhum East, Jharkhand - 832102. पर भेज सकते हैं.